ITI इंस्ट्रक्टर DV एडमिट कार्ड जारी 2504 पदों पर होगी भर्ती
ITI इंस्ट्रक्टर DV एडमिट कार्ड जारी 2504 पदों पर होगी भर्ती
UPSSSC Admit Card : उत्तर प्रदेश में निकली आईटीआई इंस्ट्रक्टर भर्ती में डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन शुरू होना है. इसके लिए उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने एडमिट कार्ड जारी कर दिया है.
UPSSSC Admit Card : उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने जनवरी 2022 में आईटीआई इंस्ट्रक्टर के 2504 पदों पर भर्ती निकाली थी. इस भर्ती प्रक्रिया को आगे बढ़ाते हुए आयोग ने डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन के लिए कॉल लेटर/एडमिट कार्ड जारी कर दिया है.
इस भर्ती की मुख्य परीक्षा का आयोजन 25 जनवरी 2024 को किया गया और इसका रिजल्ट पिछले महीने 29 जुलाई को जारी हुआ हुआ था. मुख्य परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को पीईटी 2021 के स्कोर के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया गया था.
यूपीएसएसएससी आईटीआई इंस्ट्रक्टर भर्ती की डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन प्रक्रिया में शामिल होना है, तो UPSSSC की वेबसाइट https://upsssc.gov.in/ पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड किया जा सकजा है. एडमिट कार्ड पर डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन की तिथि, समय और जरूरी निर्देशों की जानकारी मिलेगी.
कैसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
सबसे पहले UPSSSC की वेबसाइट https://upsssc.gov.in/ पर जाएं.
-होम पेज पर ‘Important Announcement’ सेक्शन में आईटीआई इंस्ट्रक्टर भर्ती के डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन एडमिट कार्ड का लिंक मिलेगा.
-इस पर क्लिक करने पर एक नया पेज ओपन होगा.
-यहां रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्मतिथि, जेंडर और कैप्चा कोड एंटर करके सबमिट कर दें.
-एडमिट कार्ड खुल जाएगा, इसे डाउनलोड करके प्रिंट कर लें.
आईटीआई इंस्ट्रक्टर बनने के लिए योग्यता
आईटीआई इंस्ट्रक्टर पद के लिए शैक्षिक योग्यता 10वीं के साथ आईटीआई पास और उम्र 21 से 40 साल के बीच मांगी गई थी. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम उम्र सीमा में छूट भी प्रदान की गई थी.
ये भी पढ़ें
Bank Jobs : इंडियन बैंक में लोकल बैंक ऑफिसर की 300 वैकेंसी, 2 सितंबर तक करें आवेदन
IAF Agniveervayu Bharti 2024 : एयरफोर्स में निकली अग्निवीर वायु की भर्ती, ऑफलाइन करना है आवेदन
Tags: Admit Card, Government jobs, Upsssc recruitmentFIRST PUBLISHED : August 19, 2024, 16:54 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed