आषाढ़ अमावस्या को लेकर शहर में भारी वाहनों की नो इंट्री
आषाढ़ अमावस्या को लेकर शहर में भारी वाहनों की नो इंट्री
Chitrakoot News: चित्रकूट में आषाढ़ मास की अमावस्या को देखते हुए एसपी अरुण कुमार सिंह ने शहर में भारी वाहनों के आगमन पर प्रतिबंध लगा दिया है. यह प्रतिबंध 5 जुलाई की सुबह से 6 जुलाई की रात्रि 12 बजे तक रहेगा.
विकाश कुमार/ चित्रकूट: धर्म नगरी चित्रकूट में पड़ने वाली आषाढ़ मास की अमावस्या में लाखों की तादाद में श्रद्धालु धर्म नगरी चित्रकूट पहुंचेंगे. जिसको लेकर जिला प्रशासन द्वारा रूट डायवर्जन किया गया है, जिससे आने जाने वाले श्रद्धालुओं को परेशानियों को सामना न करना पड़े. बता दें कि अमावस्या में आपातकालीन एवं आवश्यक वस्तुओं के वाहनों को छोड़कर नगर में भारी एवं मध्यम वाले वाहनों का प्रवेश पूरी तरह से वर्जित किया गया है.
एसपी ने वाहनों को लेकर बताया
बता दें कि चित्रकूट एसपी अरुण कुमार सिंह ने बताया की 5 जुलाई को आषाढ़ मास की अमावस्या है, जिसमें दूर-दूर से लाखों की तादाद में श्रद्धालु चित्रकूट आएंगे. एसपी ने कहा कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा को देखते हुए पुलिस प्रशासन द्वारा सुबह 5:30 से 6 जुलाई की रात्रि 12:00 बजे तक कर्वी नगर के अंदर भारी एवं मध्यम माल वाले वाहनों का आना पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया है. इसके लिए रूट डिवीजन तैयार कर लिया गया है.
इन स्थानों पर है वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित
एसपी ने बताया कि लोढ़वारा मोड, राजापुर मार्ग प्रात 5.30 बजे से रात्रि 9.30 बजे तक, रेहुटिया रेलवे क्रॉसिंग के पूर्व प्रयागराज रोड प्रात 5.30 बजे से रात्रि 10.00 बजे तक, खोह पुलिस लाईन तिराहा मानिकपुर रोड प्रात 5.30 बजे से रात्रि 10.00 बजे तक, शेषनपुरवा मोड़ सोनेपुर, सतना रोड प्रात 5.30 बजे से रात्रि 10.30 बजे तक बेड़ी पुलिया मत्यगजेन्द्रनाथ धर्मकांटा बांदा रोड- प्रात 5.30 बजे से रात्रि 11.00 बजे तक, निर्मोही अखाड़ा यूपी एमपी बार्डर से बेड़ी पुलिया तिराहा प्रात 5.30 बजे से रात्रि 11.00 बजे तक भारी वाहनों का आना प्रतिबंधित रहेगा.
Tags: Chitrakoot News, Chitrakoot news todayFIRST PUBLISHED : July 4, 2024, 17:05 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed