दिल्‍ली में मिले असम और मिजोरम के मुख्‍यमंत्री सीमा मुद्दों के हल के लिए क्षेत्रीय समिति बनेगी

असम (Assam) के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्‍वा सरमा (Himanta Biswa Sarma) ने बुधवार को असम हाउस में मिजोरम (Mizoram) के अपने समकक्ष जोरमथांगा से मुलाकात की. लंबे समय से चले आ रहे सीमा मुद्दों को सुलझाने के लिए दोनों ने चर्चा की.

दिल्‍ली में मिले असम और मिजोरम के मुख्‍यमंत्री सीमा मुद्दों के हल के लिए क्षेत्रीय समिति बनेगी
हाइलाइट्सअसम और मिजोरम के मुख्यमंत्री ने की चर्चा सीमा मुद्दों को लेकर की दिल्‍ली में बैठक क्षेत्रीय समिति बनाने की प्रक्रिया शुरू नई दिल्‍ली. असम (Assam) के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्‍वा सरमा (Himanta Biswa Sarma) ने बुधवार को असम हाउस में मिजोरम (Mizoram) के अपने समकक्ष जोरमथांगा से मुलाकात की. लंबे समय से चले आ रहे सीमा मुद्दों को सुलझाने के लिए दोनों ने चर्चा की. इसके बाद असम के सीएम ने कहा कि ‘हम दोनों राज्यों के बीच सीमा मुद्दों पर चर्चा और समाधान के लिए एक क्षेत्रीय समिति बनाने की प्रक्रिया में हैं.’ असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने बताया कि आज हम मिले, हमने असम और मिजोरम के मंत्रियों के बीच हुई बैठक की समीक्षा की और जो बातें हुईं हैं, उसको लेकर हमने संतुष्टि प्रकट की है. उन्‍होंने कहा कि मैंने, मिजोरम के मुख्‍यमंत्री जोरमथांगा से मुलाकात की है और दोनों राज्यों के बीच के मुद्दों को लेकर चर्चा हुई. मेरे द्वारा गठित उच्च स्तरीय मंत्रियों की टीम ने आइजोल का दौरा किया और हम एक क्षेत्रीय कमेटी गठित करने की प्रक्रिया में हैं जिससे हम बॉर्डर की समस्या को सुलझा सकें. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Assam, Himanta biswa sarma, MizoramFIRST PUBLISHED : September 21, 2022, 15:35 IST