छठ पर घर जाने में नहीं होगी दिक्कत रेलवे ने चलाई 3500 से अधिक स्पेशल ट्रेनें
छठ पर घर जाने में नहीं होगी दिक्कत रेलवे ने चलाई 3500 से अधिक स्पेशल ट्रेनें
Chhath Puja Special Train: रेलवे प्रशासन ने कई स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया है, जिससे यात्रियों को यात्रा के दौरान कोई कठिनाई न हो. इसके अलावा, रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा-व्यवस्था भी मजबूत की गई है. यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पुलिस बल की तैनाती की गई है.
नई दिल्ली. छठ महापर्व के अवसर पर बिहार जाने वाले रेल यात्रियों की संख्या में भारी वृद्धि होती है. हालात ऐसे हो जाते हैं कि रिजर्वेशन टिकट मिलना मुश्किल हो जाता है और ट्रेनों में भीड़ हो जाती है. इसे ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन ने विशेष ट्रेनें चलाने की व्यवस्था की है. छठ के पर्व को लेकर भारतीय रेलवे की तरफ से स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं. इस बीच उत्तर रेलवे के मुख्य जन संपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) हिमांशु शेखर उपाध्याय ने भारतीय रेलवे द्वारा किए गए इंतजामों के बारे में जानकारी दी.
सीपीआरओ हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बुधवार को आईएएनएस से खास बातचीत में कहा, “पिछली बार जो इंतजाम थे, उससे सीखते हुए हमारा अनुभव काम आया है. उत्तर रेलवे ने इस बार पिछले साल की तुलना में कहीं ज्यादा व्यापक और बेहतर इंतजाम किए हैं. स्पेशल ट्रेन की बात करें तो पिछले साल एक हजार से अधिक स्पेशल ट्रेन चलाई थी, लेकिन इस बार 3,500 से अधिक स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं। इसके अलावा डिमांड पर कुछ और ट्रेनें भी चलाई जाएंगी.”
उन्होंने आगे कहा, “हमने इस बार हर एक स्टेशन पर होल्डिंग एरिया बनाए हैं, जो पिछली बार की तुलना में 50 प्रतिशत अधिक बड़े हैं. होल्डिंग एरिया में लोग अपनी ट्रेन का इंतजार करते हैं और इस बार प्लेटफॉर्म की जगह लोगों को होल्डिंग एरिया में समायोजित किया गया है. रेलवे की ओर से वहां पर हर तरह की सुविधा दी गई है. इसके अलावा खाने-पीने के सामान के साथ-साथ टिकटिंग की व्यवस्था की गई है और स्क्रीन भी लगाई गई है. साथ ही हेल्पिंग काउंटर भी बनाए गए हैं.”
रेलवे अधिकारी ने कहा, “प्लेटफॉर्म पर लोगों की भीड़ को कंट्रोल करने के इंतजाम किए गए हैं. इसके साथ ही नई दिल्ली, पुरानी दिल्ली, गाजियाबाद, आनंद विहार, निजामुद्दीन और दिल्ली सराय रोहिल्ला जैसे महत्वपूर्ण स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट की बिक्री बंद कर दी गई है. सिर्फ उन्हीं लोगों को छूट दी जाएगी, जिनके साथ बुजुर्ग और दिव्यांग होंगे. इसके अलावा हमने वॉलिंटियर्स को भी लगाया है, जो दिव्यांग महिलाओं को ट्रेन तक छोड़ने के लिए मदद करेंगे. सुरक्षा के मद्देनजर पिछली बार के मुकाबले इस बार करीब 30 फीसदी अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं.”
उन्होंने कहा कि आरपीएफ की सुरक्षा बलों की संख्या पिछली बार की तुलना में 30 से 40 फीसदी तक बढ़ाई गई है. इस बार रिजर्व और अनरिजर्व्ड पैसेंजर के लिए अलग-अलग एंट्री गेट बनाए गए हैं, ताकि पैसेंजर एक जगह इकट्ठा न हों. इस बार जनरल कोचों को भी एक साथ शिफ्ट किया गया है, ताकि लोगों को किसी प्रकार की असुविधा न हो. अलग-अलग ट्रेनों में 49 अतिरिक्त कोच लगाए गए हैं. पूर्व की ओर जाने वाली 123 एक्स्ट्रा ट्रेन वर्तमान समय में चल रही हैं. हमारी यही कोशिश है कि यात्रियों को बेहतर इंतजाम मिल सके.
Tags: Chhath Puja, Diwali, Indian RailwaysFIRST PUBLISHED : October 31, 2024, 16:55 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed