आजाद के इस्तीफे पर बोले फारूक- पहले तो खूब प्यार बरसता था अब इज्जत नहीं मिलती होगी

गुलाम नबी आजाद के कांग्रेस से इस्तीफा देने के बारे में जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री नेशनल कांफ्रेंस के प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि पहले उन पर प्यार बरसता था लेकिन अब इज्जत नहीं मिल रही होगी.

आजाद के इस्तीफे पर बोले फारूक- पहले तो खूब प्यार बरसता था अब इज्जत नहीं मिलती होगी
हाइलाइट्सफारूक अब्दुल्ला ने कहा- जब कांग्रेस के 32 नेताओं ने आलाकमान को पत्र लिखा तो कांग्रेस हैरान हुईकांग्रेस के इतिहास में ऐसा पहले भी हुआ है, उससे कांग्रेस और मजबूत हुईअफसोस है कि आजाद को इतना बड़ा फैसला लेना पड़ा नई दिल्ली. गुलाम नबी आजाद के कांग्रेस से इस्तीफा देने के बारे में जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री नेशनल कांफ्रेंस के प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि पहले उन पर प्यार बरसता था लेकिन अब इज्जत भी नहीं मिल रही होगी. गुलाम नबी आजाद के कांग्रेस से बाहर निकलने के बारे में अपनी राय रखते हुए फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि जब कांग्रेस के 32 वरिष्ठ नेताओं ने आलाकमान को पत्र लिखा तो कांग्रेस हैरान रह गई. न्यूज एजेंसी एएनआई की एक खबर के मुताबिक फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि लेकिन कांग्रेस के इतिहास में ऐसा पहले भी हुआ है, उससे कांग्रेस और मजबूत हुई. उन्होंने कहा कि देश को मजबूत विपक्ष की जरूरत है. फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि गुलाम नबी आजाद इंदिरा गांधी के समय से कैबिनेट के मेम्बर थे. इस समय भी वे सोनिया गांधी के बहुत करीबी थे. मुझे बहुत अफसोस है कि ऐसा क्या हो गया कि आजाद को इतना बड़ा फैसला लेना पड़ा. गौरतलब है कि इससे पहले आज गुलाम नबी आजाद ने कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता सहित सभी पदों से इस्तीफा देने की घोषणा कर दी. कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को लिखे इस्तीफे के पत्र में गुलाम नबी आजाद ने कहा कि बड़े अफसोस और बेहद भरे दिल के साथ मैंने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस से अपना करीब 50 साल पुराना नाता तोड़ने का फैसला लिया है. कांग्रेस के नेता अजय माकन ने गुलाम नबी आजाद के पार्टी छोड़ने पर दुख जताते हुए कहा कि उन्होंने ऐसे समय में कांग्रेस पार्टी को  छोड़ने का फैसला किया जब देश भर में बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी और ध्रुवीकरण के खिलाफ लड़ने जा रही है. जो डर गए वो आजाद हैं… गुलाम नबी आजाद के इस्तीफे पर कांग्रेस ने ट्वीट किया राहुल गांधी का बयान गुलाम नबी आजाद ने अपने 5 पेज के पत्र में कहा कि राहुल गांधी की ‘अपरिपक्वता’ के कारण वे कांग्रेस छोड़ने के लिए मजबूर हुए. आजाद ने कहा कि राहुल के बड़े फैसले उनके सुरक्षा गार्ड और पीए लेते हैं. अपने लंबे त्याग पत्र में गुलाम नबी आजाद ने 2014 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की हार के लिए राहुल गांधी को दोषी ठहराते हुए सोनिया गांधी की प्रशंसा की. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | FIRST PUBLISHED : August 26, 2022, 14:17 IST