गुलाम नबी आजाद ने जो आज लिखा मैंने 7 साल पहले बोला था हिमंता बिस्वा सरमा बोले- सच हो रही मेरी भविष्यवाणी
गुलाम नबी आजाद ने जो आज लिखा मैंने 7 साल पहले बोला था हिमंता बिस्वा सरमा बोले- सच हो रही मेरी भविष्यवाणी
Reaction on Ghulam Nabi Resignation: असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा कि, गुलाम नबी आजाद और साल 2015 में मेरे द्वारा लिखे गए पत्र में आपको काफी समानताएं मिलेंगी. कांग्रेस में सभी जानते हैं कि राहुल गांधी अपरिपक्व हैं. मैंने भविष्यवाणी की थी कि कांग्रेस के लिए एक समय आएगा जब केवल गांधी ही पार्टी में रहेंगे और यह हो रहा है. राहुल गांधी वास्तव में भाजपा के लिए वरदान हैं.
हाइलाइट्स'कांग्रेस के लिए एक समय आएगा जब केवल गांधी ही पार्टी में रहेंगे' 'सोनिया गांधी पार्टी की देखभाल नहीं कर रही हैं बल्कि बेटे को बढ़ावा दे रही हैं' राहुल गांधी वास्तव में भाजपा के लिए वरदान हैं- असम सीएम हिमंता बिस्वा सरमा
गुवाहाटी: कांग्रेस से गुलाम नबी आजाद के इस्तीफे के बाद विरोधियों ने पार्टी को घेरना शुरू कर दिया है. असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, गुलाम नबी आजाद और साल 2015 में मेरे द्वारा लिखे गए पत्र में आपको काफी समानताएं मिलेंगी. कांग्रेस में सभी जानते हैं कि राहुल गांधी अपरिपक्व हैं और सोनिया गांधी पार्टी की देखभाल नहीं कर रही हैं, वह केवल अपने बेटे को बढ़ावा देने की कोशिश कर रही हैं. जो कि एक नाकाम कोशिश है.
पत्रकारों से बात करते हुए असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा कि, यही नवजह है कि पार्टी के प्रति वफादार लोग कांग्रेस छोड़ रहे हैं. मैंने भविष्यवाणी की थी कि कांग्रेस के लिए एक समय आएगा जब केवल गांधी ही पार्टी में रहेंगे और यह हो रहा है. राहुल गांधी वास्तव में भाजपा के लिए वरदान हैं.
बता दें कि असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा लंबे समय तक कांग्रेस में रहे थे. लेकिन 2015 में उन्होंने पार्टी नेतृत्व से मतभेद के बाद कांग्रेस छोड़ दी थी. उस समय हिमंता सरमा ने राहुल गांधी पर गंभीर आरोप लगाए थे. वहीं पिछले कुछ समय में कद्दावर कांग्रेस नेताओं ने पार्टी को अलविदा कह दिया है. इनमें कपिल सिब्बल, सुनील जाखड़, जरवीर शेरगिल और हार्दिक पटेल जैसे नेताओं के नाम शामिल हैं. इन सभी नेताओं ने पार्टी में गांधी परिवार की चाटुकारिता करने का आरोप लगाया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Ghulam nabi azad, Himanta biswa sarmaFIRST PUBLISHED : August 26, 2022, 14:18 IST