इस शहर में लोगों की मौज! कोर्ट ने कहा- मॉल में पार्किंग चार्ज लेना अन्याय
Chennai News Today: चेन्नई की कोर्ट ने एक मॉल पर जुर्माना ठोकते हुए कहा कि विजिटर्स से पार्किंग चार्ज लेना अनुचित व्यवहार है. तत्काल इसे बंद करने का आदेश जारी किया गया. शख्स ने 80 रुपये वसूले जाने के खिलाफ यह याचिका मॉल के खिलाफ लगाई थी.
