पंजाब बजट: मिलेगी 300 यूनिट मुफ्त बिजली महिलाओं को 1 हजार रुपए देने का प्रावधान नहीं

पंजाब (Punjab) की आम आदमी पार्टी (Aam aadmi Party) ने सोमवार को अपना पहला 1.55 लाख करोड़ रुपये का बजट (Budget) पेश किया है. कोई नया कर नहीं लगाया गया है.

पंजाब बजट: मिलेगी 300 यूनिट मुफ्त बिजली महिलाओं को 1 हजार रुपए देने का प्रावधान नहीं
एस.सिंह चंडीगढ़. पंजाब (Punjab) की आम आदमी पार्टी (Aam aadmi Party) ने सोमवार को अपना पहला 1.55 लाख करोड़ रुपये का बजट (Budget) पेश किया है. कोई नया कर नहीं लगाया गया है और बजट का फोकस शिक्षा, स्वास्थ्य और कृषि क्षेत्रों पर है. हालांकि आप सरकार ने 18 वर्ष से अधिक उम्र की प्रत्येक महिला के लिए 1,000 रुपये के भत्ते के अपने वादे को लागू करने के लिए कोई प्रावधान या घोषणा नहीं की है. सरकार ने सभी को 300 यूनिट मुफ्त बिजली प्रदान करने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई है. 14,000 करोड़ राजस्व प्राप्तियों का अनुमान बजट में चूंकि कोई नए कर की घोषणा नहीं की गई है और राजस्व प्राप्तियों में 2021-22 तक लगभग 14,000 करोड़ रुपये की वृद्धि का अनुमान है. वित्त मंत्री हरपाल चीमा ने कहा कि राजस्व वृद्धि आबकारी नीति के माध्यम से होगी, जिससे राज्य को 56 प्रतिशत की राजस्व वृद्धि मिलेगी. जीएसटी संग्रह में उछाल से राज्य को पिछले वर्ष की तुलना में 27 प्रतिशत की वृद्धि से राजस्व प्राप्त होगा और गैर-कर राजस्व में 11 प्रतिशत की वृद्धि होगी. 36,000 कॉन्ट्रैक्ट कर्मी होंगे नियमित 100 से अधिक मौजूदा स्कूलों को प्रतिष्ठित स्कूलों के रूप में अपग्रेड करने का प्रस्ताव है. ये स्कूल प्री-प्राइमरी से लेकर 12वीं कक्षा तक संयुक्त स्कूल होंगे और डिजिटल क्लासरूम, पूरी तरह से सुसज्जित लैब, व्यावसायिक प्रशिक्षण सुविधाओं और प्रशिक्षित फैकल्टी जैसे उत्कृष्ट बुनियादी ढांचे से लैस होंगे. सरकार ने सरकारी क्षेत्र में 24,400 पदों को भरने और 36,000 संविदात्मक कर्मचारियों के लिए नौकरियों को नियमित करने की भी घोषणा की. बजट के अन्य मुख्य बिंदु राज्य की कुल बिजली सब्सिडी 15,845.89 करोड़ रुपये होगी राजस्थान फीडर और सरहिंद फीडर नहर की लाइनिंग के लिए 780 करोड़ रुपये का आवंटन. पंजाब युवा उद्यमी कार्यक्रम के लिए 50 करोड़. इस साल बिजली सब्सिडी 6,947 करोड़ रुपये होगी. पराली जलाने पर रोक लगाने के लिए 200 करोड़ रु. धान की सीधी बिजाई के लिए जाने वाले किसानों को 450 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता. संविदा कर्मचारियों के नियमितीकरण के लिए 450 करोड़ रुपये प्रस्तावित. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Aam aadmi party, Budget, PunjabFIRST PUBLISHED : June 27, 2022, 15:22 IST