पंजाब और पंजाबियत के लिए कंगना को थप्पड़ मारने वाली कांस्टेबल को इनाम
पंजाब और पंजाबियत के लिए कंगना को थप्पड़ मारने वाली कांस्टेबल को इनाम
हिमाचल प्रदेश के मंडी लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी से नवनिर्वाचित सासंद कंगना रानौत, जब वह सिक्योरिटी से गुजर रही थीं तो उनको एक महिला कांस्टेबल, जिसकी पहचान कुलविंदर कौर के रूप में हुई है, ने थप्पड़ मार दिया. घटना के बाद आरोपी सफाई देते दिखी और उसने कहा कि किसान आंदोलन के दौरान कंगना की टिपण्णी से वह आहत थीं.
चंडीगढ़: चंडीडढ़ एयरपोर्ट पर एक सीआईएसएफ की महिला कांस्टेबल ने नवनिर्वाचित बीजेपी सांसद कंगना रनौत को बीते दिन थप्पड़ मार दिया था. इस घटना ने नेशनल लेवल पर सेंसेशन मचा दिया था. घटना पर कार्रवाई करते हुए महिला को तुरंत सस्पेंड कर दिया गया था. कई लोगों ने इस थप्पड़ कांड का विरोध करते हुए कड़े कार्रवाई की मांग की थी, हालांकि एक पक्ष और भी है जो आरोपी महिला के पक्ष में उतर गया है और उसकी तारीफ की है. पंजाब के एक बिजनेसमैन ने महिला की तारिफ करते हुए 1 लाख तक का नगद इनाम देने की घोषणा कर दी है.
हिमाचल प्रदेश के मंडी लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी से नवनिर्वाचित सासंद कंगना रानौत, जब वह सिक्योरिटी से गुजर रही थीं तो उनको एक महिला कांस्टेबल, जिसकी पहचान कुलविंदर कौर के रूप में हुई है, ने थप्पड़ मार दिया. घटना के बाद आरोपी सफाई देते दिखी और उसने कहा कि किसान आंदोलन के दौरान कंगना की टिपण्णी से वह आहत थीं. इस घटना का देश में विरोध हो रहा है. तभी एक पक्ष सामने आया है, जिसने महिला के इस कांड को न केवल सपोर्ट किया बल्कि उसे इनाम देने की भी घोषणा की है.
पंजाब के मोहाली के जीरकपुर शहर के रहने वाले एक बिजनेसमैन शिवराज सिंह बैंस ने आरोपी महिला सिपाही को 1 लाख रुपये नगद देने का ऐलान किया है. बिजनेसमैन ने सोशल मीडिया पर अपना एक छोटा वीडियो शेयर किया है. उन्होंने कहा, ‘मैं कंगना रनौत को थप्पड़ मारने वाली इस महिला सिपाही को सलाम करता हूं. उसने पंजाब और पंजाबियत को बचाने के लिए ऐसा किया है. मैं उसको इनाम के तौर पर एक लाख रुपये दूंगा.’
इस घटना के बाद से महिला कांस्टेबल पर तुरंत कार्रवाई करते हुए, सीआईएसएफ ने तुरंत सेवा से संस्पेंड कर दिया था. इसके बाद इंटरनल जांच के आदेश दे दिए थे. हालांकि महिला कांस्टेबल के बारे में सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, 15 साल की उसकी नौकरी बिलकुल बेदाग रही है.
FIRST PUBLISHED : June 7, 2024, 17:13 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed