प्‍लेबैक में जीता नेशनल अवॉर्ड गुरदास मान अब अमृत रत्‍न से होंगे सम्‍मानित

Amrit Ratan Award 2024: गुरदास मान भारत के नामी पंजाबी सिंगर हैं. उन्‍हें नेशनल अवॉर्ड भी मिल चुका है. देश-विदेश में उनके गानों को लोग काफी ज्‍यादा पसंद करते हैं. अब मान साहब को न्‍यूज18 के प्रतिष्ठित अमृत रत्‍न अवॉर्ड से सम्‍मानित किया जा रहा है.

प्‍लेबैक में जीता नेशनल अवॉर्ड गुरदास मान अब अमृत रत्‍न से होंगे सम्‍मानित
Amrit Ratan Award 2024: न्‍यूज18 के वार्षिक कार्यक्रम अमृत उत्‍सव के दौरान पंजाब के स्‍टार गायक गुरदास मान को सम्‍मानित किया जाएगा. देश-विदेश में नाम कमा चुके गुरदास मान किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. साल 1980 में गुरदास अपने गाने ‘दिल दा मामला है’ के साथ चर्चा में आए. इसके बाद उन्‍होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा. पंजाब बिजली विभाग में काम कर चुके मान साहब बेस्‍ट प्‍ले-बैक सिंगर का अवॉर्ड वाले एकमात्र पंजाबी गायक हैं. 54वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में उन्‍हें वारिस शाह: इश्क दा वारिस में हीर का गीत गाने पर यह पुरस्‍कार मिला था. बायोपिक में दिलजीत को देखना चाहते हैं गुरदास पंजाब के गिद्दड़बाहा में जन्‍में गुरदास मान मार्शल आर्ट एक्पर्ट भी हैं. उन्होंने जूडो में ब्लैक बेल्ट भी जीता है. फिल्मों के माध्यम से पंजाब में पुलिस अत्याचार को उजागर करने वाले गुरदास मान पहले पंजाबी कलाकार थे. साल 2001 में रोपड़ के पास एक भयानक हादसे में गुरदास मान बाल-बाल बचे. इस हादसे में उनके ड्राइवर तेजपाल की मौत हो गई. ड्राइवर को समर्पित करते हुए उन्होंने एक गाना भी गाया था, जिसका टाइटल ‘बैठी साडे नाल सवारी उतर गयी’ है. गुरदास मान ने बीते दिनों दिलजीत दोसांज द्वारा स्‍टारर फिल्‍म चमकीला की जमकर तारीफ की थी. साथ  ही यह भी कहा था कि अगर उनके जीवन को कोई फिल्‍म बनती है तो हीरो का किरदार भी दिलजीत को ही दिया जाना चाहिए. पत्‍नी से तीन बार की शादी गुरदास मान ने अपने कॉलेज के प्‍यार मनजीत कौर के साथ तीन बार शादी की. परिवार वाले शादी को राजी नहीं थे. ऐसे में पहले दोनों ने भाग कर शादी की. बाद में फैमिली राजी हुई तो मान के परिवार के ऋति रिवाज से दोनों की शादी हुई. अंत में पत्‍नी मंजीत कौर की फैमिली ने भी अपने रस्‍मो रिवाज से शादी के लिए दोनों पर जोर डाला, जिसे दोनों मना नहीं कर सके. Tags: Amrit Ratna, Amrit Ratna Honour, Punjab newsFIRST PUBLISHED : November 30, 2024, 13:33 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed