जो भी जरूरी होगा किया जाएगा : लश्कर से जुड़े आतंकी समूह की कश्मीरी पंडितों को धमकी के बाद केंद्र ने कहा
जो भी जरूरी होगा किया जाएगा : लश्कर से जुड़े आतंकी समूह की कश्मीरी पंडितों को धमकी के बाद केंद्र ने कहा
Kashmiri Pandits Jammu Kashmir: लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े संगठन ‘द रजिस्टेंस फ्रंट’ (टीआरएफ) के एक ब्लॉग में हाल ही में पीएमआरपी के तहत कार्यरत 56 कश्मीरी पंडित कर्मियों की एक सूची प्रकाशित की गयी है और उन पर हमले की धमकी दी गयी है.
अरुणिमा
नई दिल्ली. लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े संगठन ‘द रजिस्टेंस फ्रंट’ (टीआरएफ) द्वारा कश्मीरी पंडितों पर हमले की धमकी देने के दो दिन बाद केंद्र ने घाटी में अल्पसंख्यकों की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की. बैठक में भाग लेने वाले एक शीर्ष पदाधिकारी ने सीएनएन-न्यूज18 को बताया कि पंडितों और गैर-स्थानीय लोगों को सुरक्षा प्रदान करने के मामले पर चर्चा की गई. जम्मू और कश्मीर पुलिस, इंटेलिजेंस ब्यूरो और अर्धसैनिक अधिकारियों ने केंद्र को खतरे और उठाए जा रहे कदमों के बारे में जानकारी दी. कश्मीरी पंडितों की सुरक्षा के लिए उठाए जाने वाले कदमों के बारे में पूछे जाने पर एक अधिकारी ने कहा, ‘जो भी जरूरत होगी, किया जाएगा.’
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Jammu kashmir, Kashmir, Kashmiri Pandits, Lashkar-e-taibaFIRST PUBLISHED : December 06, 2022, 19:53 IST