उमस निकाल रहा जान मगर कई जगहों पर धूल भरी आंधी और बारिश जानें दिल्ली का हाल
उमस निकाल रहा जान मगर कई जगहों पर धूल भरी आंधी और बारिश जानें दिल्ली का हाल
Today Weather: दिल्ली में शुक्रवार की शाम को मौसम ऐसा हो गाया था, मानों गर्मी नहीं बरसात की शाम हो. तेज आंधी और बारिश ने मौसम खुशनुमा बना दिया था. मगर, अब दिल्ली, नोएडा और आसपास के इलाकों में मानों उमस जान निकाल रही है. पंखे में तो राहत नहीं, कूलर भी कम पड़ रहा है. मौसम विभाग ने आज धूल भरी आंधी के साथ हल्की बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है. वहीं, कई राज्यों में बारिश की संभावना है. महाराष्ट्र, गुजरात, केरल और तामिलनाडु में हीट वेव का अलर्ट जारी किया गया है.