न्यू ईयर पर अंधेरे में आ रहे कपल पुलिस ने रोककर कहा- साथ चलना पड़ेगा और
न्यू ईयर पर अंधेरे में आ रहे कपल पुलिस ने रोककर कहा- साथ चलना पड़ेगा और
गुजरात में न्यू ईयर पर चौंकाने वाली घटना हुई है. चार पुलिस ने वालों ने एक कपल को रात के अंधेरे में ड्राइविंग लाइसेंस की जगह आधार कार्ड मांगे. पास में नहीं होने पर सूनसान जगह पर ले गए. फिर जैसे ही परिवार वाले आधार कार्ड लेकर वहां पहुंचे तो वे वहां से फरार हो गए.
नई दिल्ली. न्यू ईयर का अनुभव सबके लिए सुखद नहीं था. दिल्लीवालों की खासकर. पुलिस ने न्यू ईयर इव और न्यू ईयर पर ड्रिंक और ड्राइव मामले में लोगों का खूब जेब ढिला हुआ. लेकिन, कई लोंगो को नकली पुलिसवालों ने भी जमकर चूना लगाया. ऐसे में राजकोट का भी एक मामला सामने आया है. एक कपल को नकली पुलिस ने न केवल ठगा बल्कि लड़की को उत्पीड़ित किया. पुलिस अधिकारी बनकर आए चार लोगों ने कथित तौर पर उन पर हमला किया और लूटपाट की.
पुलिस ने आरोपियों की पहचान की है. पुलिस ने संदिग्ध मुश्ताक और उसके तीन अज्ञात साथियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. आरोपों में जबरन वसूली, डकैती, अवैध हिरासत, जान से मारने की धमकी देना, पुलिस अधिकारी बनकर रहना और छेड़छाड़ शामिल हैं. यह घटना 1 जनवरी की सुबह हुई, जब कपल एक होटल में नए साल की पार्टी में शामिल होने के बाद घर लौट रहे थे. चार लोगों ने खुद को यूनिवर्सिटी पुलिस स्टेशन का पुलिस अधिकारी बताते हुए उनकी कार रोकी और ड्राइविंग लाइसेंस मांगी.
बहुरुपियो थे पुलिसवाले
बहुरुपियो ने लाइसेंस देखने के बाद, उन्होंने उसका आधार कार्ड मांगा. जब उसने कहा कि उसके पास आधार कार्ड नहीं है, तो चारों ने कथित तौर पर उसके साथ मारपीट की और कपल को जबरन कार की पिछली सीट पर बैठा दिया. पुलिस के अनुसार, एक व्यक्ति कार को सुनसान जगह पर ले गया. सुनसान जगह पर, आरोपियों में से एक ने महिला के परिवार को फोन किया और उसका आधार कार्ड और नकदी सहित अन्य कीमती सामान मांगा. इस दौरान, उन्होंने कथित तौर पर महिला के साथ छेड़छाड़ भी की.
गर से मंगाया आधार
महिला ने अपने भाई को फोन किया और उसे किसी के साथ आधार कार्ड भेजने के लिए कहा, जिससे उसके परिवार के सदस्यों को संदेह हुआ. जब परिवार ने उसे वापस कॉल करने की कोशिश की, तो उसका फोन स्वीच ऑफ हो गया था. परिवारवालों ने पता लगाने के लिए अपने फोन में इन-बिल्ट फोन-ट्रैकिंग सुविधा का इस्तेमाल किया. इस बीच, महिला के परिवार ने व्यक्ति के रिश्तेदारों को फोन किया, जो एजे चौक के पास के इलाके में पहुंचे.
फरार हो गए
घरवालों ने जब उनको फोन किया, दो आरोपियों ने उनकी बातचीत सुन ली. गिरफ्तारी के डर से घबरा गए. भागने से पहले उन्होंने कपल से 1,700 रुपये लूट लिए. घटना कथित तौर पर रात 1 बजे से 3.15 बजे के बीच हुई. सदमे में डूबा कपल घर लौटा और बुधवार सुबह पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस उपायुक्त (जोन 2) जगदीश बांगरवा ने कहा, ‘अपराध की गंभीरता को देखते हुए, आरोपियों का पता लगाने के लिए कई टीमें बनाई गई हैं. हमें जल्द ही उन्हें पकड़ने का भरोसा है। मामले से जुड़े सबूत जुटाए जा रहे हैं. प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि आरोपी उस होटल के पास रहते हैं.’
FIRST PUBLISHED : January 2, 2025, 13:38 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed