तेंदुआ-चीता में कौन ज्यादा ताकतवर एक-दूसरे पर कर दें अटैक तो किसकी होगी जीत

जंगल के दो शिकारी जानवर, जिनमें अंतर करना काफी मुश्किल होता है. आम इंसान तो शायद ही चीता और तेंदुए में अंतर कर पाए. मान लेते हैं कि आप पहचान भी गए, मगर हम आपसे इनकी ताकत की पूछे तो क्या आप बता पाएंगे? घबराने की बात नहीं है, हम सब कुछ बताएंगे. बस बने रहिए.

तेंदुआ-चीता में कौन ज्यादा ताकतवर एक-दूसरे पर कर दें अटैक तो किसकी होगी जीत