वो जैन साधु जिन्होंने बादशाह अकबर को शाकाहारी बनाया महल में बनी वेज किचन
Food Stories: मुगल बादशाह अकबर पहले अपने जीवन में केवल मांसाहारी खाना ही खाता था लेकिन एक समय ऐसा आया जबकि उसने नॉन वेज खाने से तौबा ही कर ली. वो शाकाहार प्रेमी हो गया. उसको इस ओर मोड़ने वाले जैन साधु थे कौन.