साइबर सिक्योरिटी में बनाएं करियर योग्यता से सैलरी तक जानें सबकुछ 

career in cyber security: साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट की भारत में साल भर की सैलरी लगभग INR 18-20 लाख/सालाना होती है. वहीं पूरी दुनिया में साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट की औसत सालाना सैलरी लगभग INR 25-34 लाख/सालाना होती है.

साइबर सिक्योरिटी में बनाएं करियर योग्यता से सैलरी तक जानें सबकुछ 
हाइलाइट्ससाइबर सिक्योरिटी ऑनलाइन अपराध को कम करने की शाखा हैसाइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट की भारत में औसत सालाना सैलरी लगभग INR 18-20 लाख होती हैसभी क्षेत्रों में होती साइबर सिक्योरिटी की आवश्यकता career in cyber security: आज की दुनिया पूरी तरह से इंटरनेट पर निर्भर है ऐसे में साइबर क्राइम भी खूब तेजी से बढ़ रहा है. इस क्राइम को कम करने साइबर सिक्योरिटी अफसरों की मांग बढ़ रही है. इस क्षेत्र का भविष्य भी काफी सुरक्षित है. अगर आप भी इसमें करियर बनाने की सोच रहे तो यहां जानें इस फील्ड में पढ़ाई से लेकर नौकरी कर सबकुछ. साइबर सिक्योरिटी ऑनलाइन अपराध को कम करने की एक शाखा है.  जिसके तहत एथिकल हैकर्स की एक बड़ी टीम आपका डेटा चोरी होने, डेटा डिलीट होने या आपके किसी भी डिवाइस को नुकसान होने से आपको सुरक्षित करते हैं. इसे इन्फार्मेशन सिक्योरिटी के नाम से भी जाना जाता है. इंटरनेट पर साइबर हमलों को रोकना और सिस्टम डेटा को सुरक्षित रखना होता है . साइबर सिक्योरिटी कोर्स में विषय साइबर सिक्योरिटी कोर्स में इंटरनेट की दुनिया से जुड़े कुछ अहम विषय होते हैं .इसमे पूरी पढ़ाई साइबर की होती है . साइबर सुरक्षा, साइबर कानून के कई विषय शामिल है, जो जानना आपके लिए जरूरी हैं साइबर सिक्योरिटी में क्या पढ़ाया जाता है –  डाटा कलेक्शन एंड प्रोसेसिंग सिक्योरिटी स्ट्रैटेजीज़ ऑपरेशनल सेफ्टी मैनेजमेंट रोल ऑफ़ मिडलमेन सिक्योरिटी इकोनॉमिक्स एंड पॉलिसी साइबर सुरक्षा का परिचय सायबर लॉ नेटवर्किंग की मूल बातें क्रिप्टोग्राफी फ़ायरवॉल सोशल मीडिया और विंडोज़ की सुरक्षा माइक्रो एटीएम, ई-वॉलेट और पीओएस सुरक्षा इन्फॉर्मेशन डेस्ट्रॉयिंग एंड रिट्रीवल टूल स्मार्टफोन सिक्योरिटी गाइडलाइन्स ऑनलाइन बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड और यूपीआईमाइक्रो एटीएम, ई-वॉलेट और पीओएस सुरक्षा साइबर सिक्योरिटी कोर्सेज के लिए विदेशी यूनिवर्सिटीज  अगर विदेश में जाकर पढ़ाई करना चाहते हैं तो टॉप कॉलेज निम्नवत हैं. वर्जीनिया पॉलिटेक्निक इंस्टिट्यूट एंड स्टेट यूनिवर्सिटी जॉर्जिया टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी मैरीलैंड विश्वविद्यालय रोचेस्टर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी पिट्सबर्ग विश्वविद्यालय टेक्सास ए एंड एम विश्वविद्यालय कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय जॉर्ज मेसन विश्वविद्यालय सिराकस यूनिवर्सिटी बोस्टन विश्वविद्यालय ह्यूस्टन विश्वविद्यालय जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय ब्रिटिश कोलंबिया यूनिवर्सिटी ऑफ़ टेक्नोलॉजी सुंदरलैंड विश्वविद्यालय इलिनोइ यूनिवर्सिटी ऑफ़ टेक्नोलॉजी दक्षिण ऑस्ट्रेलिया विश्वविद्यालय कोवेंट्री विश्वविद्यालय एस्टन विश्वविद्यालय साइबर सिक्योरिटी कोर्सेज के लिए भारतीय यूनिवर्सिटीज साइबर सिक्योरिटी के कोर्स के लिए भारत में भी कोर्स उपलब्द्ध हैं जो आपको पढ़ाई के विकल्प देते हैं . ब्रेनवेयर यूनिवर्सिटी एमिटी यूनिवर्सिटी, जयपुर पीएसजी टेक कोयंबतूर हिट्स चेन्नई एसआरएम विश्वविद्यालय, चेन्नई निमास कोलकाता कालीकट विश्वविद्यालय नाइलिट दिल्ली स्वामी विवेकानंद विश्वविद्यालय, कोलकाता भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) साइबर सिक्योरिटी कोर्सेज के लिए योग्यता  साइबर सिक्योरिटी की पढ़ाई के लिए यूजी और पीजी दोनों के लिए डिफरेंट कोर्सेज हैं, आइये जानते  हैं – अंडरग्रेजुएट साइबर सिक्योरिटी कोर्सेज के लिए योग्यता प्रतिभागी को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 उत्तीर्ण करना जरूरी है . साइबर सिक्योरिटी कोर्सेज के लिए फिजिक्स, केमिस्ट्री, गणित आवश्यक विषयों के रूप में होने चाहिए। प्रतिभागी के पास 10+2 में कम से कम 50% अंक होने चाहिए. अगर आप बी टेक साइबर सिक्योरिटी कोर्सेज में एडमिशन LENE का मन बना रहे हैं तो  उसके लिए आपको JEE MAINS, BITSAT, AP EAMCET, JEE advanced एंट्रेंस एग्जाम पास करना होगा । अगर आप विदेश में जाना चाहते हैं तो कुछ परीक्षाओं की तैयारी करनी होती है जैसे IELTS/ TOEFL में अच्छा स्कोर होना चाहिए .   PG साइबर सिक्योरिटी कोर्सेज के लिए योग्यता अगर आप पीजी साइबर सिक्योरिटी कोर्सेज जैसे M Tech/ ME/ MSc में एडमिशन लेना चाहते हैं इस योग्यता का ध्यान रखें. आपके पास न्यूनतम 50% अंकों के साथ B Tech/ BE/ BSc या किसी अन्य कोर्स में बैचलर्स डिग्री है तो वरीयता मिलेगी .  साइबर सिक्योरिटी के पीजी कोर्सेज में भारत के कुछ बहुत ही टॉप कुछ कॉलेज हैं जो मेरिट लिस्ट के आधार पर एडमिशन का विकल्प रखते हैं, वहीं कुछ कॉलेज GATE, UPSEE, TANCET परीक्षा पर जोर देते हैं. साइबर सिक्योरिटी में एमबीए करने के लिए आप विदेश जाने की का मन बना रहे हैं तो CAT/ MAT/GMAT/GRE में आपके मार्क्स  अच्छे होने चाहिए . विदेश में पढ़ाई करने के लिए आपके पास एक अच्छे IELTS/ TOEFL अंक होने आवश्यक हैं. आवेदन प्रक्रिया विदेश और भारत की यूनिवर्सिटीज़ के लिए आवेदन प्रक्रिया निम्नलिखित है – विदेश में एडमिशन  के लिए आपके पास जरूरी एग्जाम के सारे डाक्यूमेंट्स आपके पास होने चाहिए . सभी आवश्यक दस्तावेज जमा करने के बाद आप अपने स्टूडेंट वीजा और स्कालरशिप के लिए अप्लाई कीजिए . इसमें लगभग 4-6 सप्ताह या उससे अधिक समय लग सकता है. ऑफर लेटर आने के बाद उसे स्वीकार करके  सेमेस्टर शुल्क का भुगतान करना आपकी आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी .  भारतीय विश्वविद्यालय के लिए आवेदन प्रक्रिया अपनी चुनी हुई यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट में जाकर रजिस्ट्रेशन करें. यूनिवर्सिटी की वेबसाइट में रजिस्ट्रेशन के बाद आप ऑनलाइन अप्लाई करें अगर एडमिशन, प्रवेश परीक्षा पर आधारित है तो पहले प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करें और फिर रिजल्ट के बाद काउंसलिंग की प्रतीक्षा करे. counselling के बाद एडमिशन मेरिट के आधार पर होगा. आवश्यक दस्तावेज़ विदेशी विश्वविद्यालय में एडमिशन लेने के लिए नीचे दिए गए डॉक्यूमेंट होने आवश्यक है: साइबर सिक्योरिटी कोर्स के लिए प्रवेश परीक्षाएं  अगर आप साइबर सिक्योरिटी कोर्स की पढ़ाई किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या सरकारी यूनिवर्सिटी से करना चाहते हैं, तो उसके लिए आपको प्रवेश परीक्षाएं देने की आवश्यकता हैं। प्रवेश परीक्षाओं की सूची नीचे दी गई है. जॉब प्रोफाइल और सैलरी यदि आपने साइबर सिक्योरिटी की पढ़ाई पूरी कर ली है, तो आपको आसानी से जॉब मिल सकती है क्योंकि हर क्षेत्र में साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट्स की आवश्यकता है. सोशल मीडिया , देश की सुरक्षा व्यवस्था, आर्मी फोर्सेज इन सभी को साइबर एक्सपर्ट्स की ज़रूरत होती है. साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट भारत में सालाना कितना कमाते हैं? साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट की भारत में औसत सालाना सैलरी लगभग INR 18-20 लाख/सालाना होती है. वहीं पूरी दुनिया में साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट की औसत सालाना सैलरी लगभग INR 25-34 लाख/सालाना होती है. ये भी पढ़ें- Sarkari Naukri 2022 : प्राइमरी टीचर की 1300 से अधिक नौकरियां, इस तारीख से करें आवेदन Top 5 Sarkari Naukri : ये हैं हफ्ते की 5 बड़ी सरकारी नौकरियां, फटाफट करें आवेदन ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Career Guidance, Job and careerFIRST PUBLISHED : August 01, 2022, 18:36 IST