अभी नहीं टला संकट IndiGo विमान रद्द होने से एयरपोर्ट पोर्ट पर रहेगा मारामारी

IndiGo Flight Status News: इंडिगो का संकट अभी टला नहीं है. आज छठवें दिन भी जारी है. हालांकि, कुछ हद तक फ्लाइटें ऑपरेशनल हो गई हैं. सरकार भी एक्शन मोड में है, इंडिगो के सीईओ को सो-कॉज नोटिस जारी किया गया है. वहीं, इंडिगो ने बताया है कि आखिर कब तक फ्लाइट्स सुचारु रूप से चलेंगी. दिन भर की छोटी बड़ी खबरों के लिए हमसे जुड़े रहें.

अभी नहीं टला संकट IndiGo विमान रद्द होने से एयरपोर्ट पोर्ट पर रहेगा मारामारी