टीएमसी का बड़ा फैसला उपराष्ट्रपति चुनाव में वोटिंग प्रक्रिया से दूर रहेगी पार्टी विपक्ष को लगा झटका

TMC, Vice Presidential election, Mamata Banerjee: गौरतलब है कि देश के अगले उपराष्ट्रपति के लिए एनडीए की तरफ से पश्चिम बंगाल के गवर्नर जगदीप धनखड़ को उम्मीदवार बनाया गया है जबकि वहीं विपक्ष ने राजस्थान की पूर्व राज्यपाल मार्गरेट अल्वा को उपराष्ट्रपति का उम्मीदवार बनाया है. टीएमसी के इस फैसले से विपक्ष को बड़ा झटका लगा है.

टीएमसी का बड़ा फैसला उपराष्ट्रपति चुनाव में वोटिंग प्रक्रिया से दूर रहेगी पार्टी  विपक्ष को लगा झटका
नई दिल्ली: उपराषट्रपति चुनाव को लेकर तृणमूण कांग्रेस (Trinamool Congress0 ने एक बड़ा फैसला लिया है. टीएमसी ने गुरुवार को ऐलान किया कि वह आगामा उपराष्ट्रपति चुनाव (Vice President Election 2022) की वोटिंग प्रक्रिया में भाग नहीं लेगी. टीएमसी के इस फैसल से विपक्ष की एकजुटता को एक बड़ा झटका लगा है. पार्टी के इस फैसले की जानकारी पार्टी नेता और सांसद अभिषेक बनर्जी ने दी. गौरतलब है कि देश के अगले उपराष्ट्रपति के लिए एनडीए की तरफ से पश्चिम बंगाल के गवर्नर जगदीप धनखड़ को उम्मीदवार बनाया गया है जबकि वहीं विपक्ष ने राजस्थान की पूर्व राज्यपाल मार्गरेट अल्वा को उपराष्ट्रपति का उम्मीदवार बनाया है. तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव बनर्जी ने कहा कि एनडीए के उम्मीदवार को समर्थन देने का सवाल ही नहीं है क्योंकि उन्होंने राज्यपाल रहते हुए सरकार के साथ समन्वय नहीं रखा और विपक्ष ने बिना परामर्श के अल्वा के नाम का ऐलान कर दिया. उन्होंने कहा कि लेकिन पार्टी सांसदों के साथ आज की बैठक के बाद यह तय किया गया है कि हम उपराष्ट्रपति चुनाव से दूर रहेंगे. उन्होंने कहा, ‘‘हम तृणमूल कांग्रेस को विश्वास में लिये बिना विपक्षी उम्मीदवार की घोषणा करने की प्रक्रिया से असहमत हैं। हमसे न तो कोई सलाह ली गई और न ही हमसे किसी बात पर चर्चा की गई। इसलिए हम विपक्ष के उम्मीदवार का समर्थन नहीं कर सकते.’’ (इनपुट भाषा के साथ) ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Abhishek Banerjee, Jagdeep Dhankhar, TMC, Vice President Venkaiah NaiduFIRST PUBLISHED : July 21, 2022, 18:43 IST