ये कढ़ाई पनीर है खाना खाते ही बौखला उठे PCS अफसर SDM तुरंत पहुंचे होटल
ये कढ़ाई पनीर है खाना खाते ही बौखला उठे PCS अफसर SDM तुरंत पहुंचे होटल
Amroha News : उत्तर प्रदेश के अमरोहा में गजब हो गया. गजरौला में हवेली होटल में एक पीसीएस अधिकारी (PCS Officer) खाना खाने बैठे थे. उन्होंने बड़े चाव से दाल मखनी और कढ़ाई पनीर खाना शुरू किया. कढ़ाई पनीर के दो निवाले खाते ही बौखला उठे. होटल में एसडीएम समेत पुलिस बल तक बुला लिया. इससे हड़कंप मच गया. विस्तार से पढ़िये पूरी खबर...
अमरोहा. यूपी के अमरोहा में उत्तराखंड के एक अधिकारी होटल में खाना खाने के लिए रुके थे. दाल मखनी और कढ़ाई पनीर ऑर्डर किया, लेकिन चंद निवाले खाकर ही बौखला उठे. उन्होंने कहा ये कढ़ाई पनीर है और होटल स्टाफ को जमकर फटकार लगानी शुरू कर दी. वो यहीं नहीं रुके बल्कि उन्होंने खाद्य विभाग तक को बुला लिया. इससे होटल में हड़कंप मच गया. जांच के बाद तुरंत होटल को सील कर दिया गया. आइए विस्तार से जानते हैं पूरा मामला…
अमरोहा के गजरौला में दिल्ली-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग किनारे पर हवेली होटल स्थित है. यहां उड़ीसा के आब्जर्वर के खाने में हड्डी आने पर हड़कंप मच गया. उन्होंने न सिर्फ होटल स्टाफ को फटकार लगाई, बल्कि प्रशासन को भी इसकी सूचना दी. इसके बाद उप जिलाधिकारी चंद्रकांता, पुलिस और खाद्य विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गई. होटल को फिलहाल बंद करवा दिया गया है. बता दें कि राजस्व पुलिस एवं भूलेख सर्वेक्षण प्रशिक्षण संस्थान उत्तराखंड के डायरेक्टर श्रीश कुमार सीनियर पीसीएस अधिकारी (PCS Officer) हैं. इस समय वह उड़ीसा के वर्कर जिले में भटली लोकसभा के ऑब्जर्वर भी हैं.
यह भी पढ़ेंः Viral Order: अजब-गजब फरमान! सेक्टर मजिस्ट्रेट को सुबह 4 बजे जगाने के लिए लगा दी 5 लोगों की ड्यूटी, अब सामने आयी सच्चाई
पीसीएस अधिकारी शनिवार की दोपहर करीब 3 बजे अपने बेटे हर्ष के साथ अल्मोड़ा से दिल्ली जा रहे थे. इसी बीच रास्ते में हवेली होटल में खाने के लिए रुके थे. वह गजरौला में हाईवे किनारे स्थित हवेली होटल में खाना खाने के लिए रुक गए. खाने में उन्होंने कढ़ाई पनीर और दाल मखनी ऑर्डर किया. खाना आने के बाद जब उन्होंने शुरू किया तो कढ़ाई पनीर में अचानक से एक हड्डी आ गई. हड्डी देखकर अधिकारी का मूड खराब हो गया और उन्होंने पहले होटल के स्टाफ को फटकार लगाई और फिर प्रशासन को सूचना दी.
कुछ देर बाद मंडी धनोरा की एसडीएम चंद्रकांता, प्रभारी निरीक्षक हरीश वर्धन सिंह और खाद्य विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई. टीम ने जो हड्डी खाने में निकली थी. उसका नमूना भी लिया है. एसडीएम ने बताया कि फिलहाल होटल को बंद करवाया जा रहा है. जो खाना आया था उसका नमूना व हड्डी को भी कब्जे में लिया गया है. जिसे जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा जाएगा. होटल के प्रबंधक पंकज भारद्वाज ने बताया कि यह गलती कारीगर की वजह से हुई है. रात के समय में लेबर में काम करने वाले लोगों ने चिकन बनाया था. गलती से हड्डी खाने में आ गई.
Tags: Amroha news, UP news, Uttar pradesh newsFIRST PUBLISHED : June 2, 2024, 08:23 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed