51 सालों का अनुभव मैं व्यक्ति नहीं नीति की राजनीति करता हूं PM के खिलाफ रावण वाली टिप्पणी पर बोले खड़गे

Mallikarjun Kharge on Ravan remark: पीएम मोदी के खिलाफ रावण वाली टिप्पणी पर हो रहे विवाद के बाद मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि कांग्रेस की राजनीति किसी एक व्यक्ति के खिलाफ या उसके बारे में नहीं है. हमारी राजनीति नीतियों को लेकर है. वह परफॉर्मेंस पॉलिटिक्स में यकीन करते हैं मगर भाजपा की राजनीतिक शैली में अक्सर लोकतंत्र की भावना का अभाव होता है क्योंकि भाजपा की राजनीति हर जगह एक व्यक्ति विशेष पर केंद्रित होती है. उन्होंने कहा कि भाजपा मेरे बयान का चुनावी लाभ के लिए दुरुपयोग कर रही है.

51 सालों का अनुभव मैं व्यक्ति नहीं नीति की राजनीति करता हूं PM के खिलाफ रावण वाली टिप्पणी पर बोले खड़गे
अमहदाबाद: गुजरात में जारी विधानसभा चुनाव के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ कथित ौतर पर ‘रावण’ वाली टिप्पणी करने वाले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे सियासी तौर पर आलोचनाओं का सामना कर रहे हैं. गुजरात में अब इस बयान का भाजपा सियासी फायदा उठाती दिख रही है. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अपने ‘रावण’ वाले तंज को लेकर आलोचना का सामना कर रहे कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भाजपा पर गुजरात में चुनावी लाभ के लिए उनकी टिप्पणी का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया और कहा कि मैं नीतियों पर राजनीति करता हूं, व्यक्ति विशेष पर नहीं. अपनी टिप्पणी पर हो रहे विवाद के बाद मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि कांग्रेस की राजनीति किसी एक व्यक्ति के खिलाफ या उसके बारे में नहीं है. हमारी राजनीति नीतियों को लेकर है. वह परफॉर्मेंस पॉलिटिक्स में यकीन करते हैं मगर भाजपा की राजनीतिक शैली में अक्सर लोकतंत्र की भावना का अभाव होता है क्योंकि भाजपा की राजनीति हर जगह एक व्यक्ति विशेष पर केंद्रित होती है. उन्होंने कहा कि भाजपा मेरे बयान का चुनावी लाभ के लिए दुरुपयोग कर रही है. वहीं, गुजरात चुनावों में आम आदमी पार्टी की संभावनाओं के सवाल के जवाब में उन्होंने आरोप लगाया कि आप किसी के इशारे पर कांग्रेस के वोटों को विभाजित करने के लिए काम कर रही है. खड़गे ने कहा कि बीजेपी और प्रधानमंत्री की राजनीतिक शैली में अक्सर लोकतंत्र की भावना का अभाव होता है. मैंने चुनाव के सभी स्तरों पर उनके प्रचार की शैली के बारे में कई उदाहरण दिए, लेकिन वे चुनावी लाभ के लिए मेरी टिप्पणी का दुरुपयोग कर रहे हैं. खड़गे ने कहा कि मैं किसी व्यक्ति पर टिप्पणी नहीं करता या व्यक्तिगत टिप्पणी नहीं करता, क्योंकि मेरे पास भी 51 साल का संसदीय राजनीति का अनुभव है. मैंने विकास, महंगाई, बेरोजगारी, गरीबी के मुद्दों पर (भाजपा सरकार की) आलोचना की. बता दें कि इस हफ्ते की शुरुआत में अहमदाबाद में एक रैली में खड़गे ने कहा था कि पीएम मोदी सभी चुनावों में लोगों से ‘अपना चेहरा देखकर’ वोट करने के लिए कहते हैं. उन्होंने कहा था, ‘क्या आप रावण की तरह 100 सिर वाले हैं?’. मल्लिकार्जुन खड़गे ने क्या कहा था दरअसल, अहमदाबाद के बेहरामपुरा में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा द्वारा नगर निकाय, नगर निगम और विधानसभा तक के चुनाव में प्रधानमंत्री मोदी के नाम पर वोट मांगे जाने को लेकर मल्लिकार्जुन खड़गे ने सोमवार को तंज कसा था. मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा था, ‘क्या मोदी यहां आकर नगरपालिका का काम करने वाले हैं? क्या मोदी आकर यहां मुसीबत में आपकी मदद करने वाले हैं? अरे, आप तो प्रधानमंत्री हो. आपको काम दिया गया है. वह काम करो.’ क्या आपके रावण जैसे सौ मुख हैं?- खड़गे उन्होंने कहा, ‘वह छोड़कर नगर निगम चुनाव, एमएलए इलेक्शन… एमपी इलेक्शन… चूंकि उनको प्रधानमंत्री बनना है, तो फिरते रहते हैं… लेकिन हर वक्त अपनी ही बात करते हैं. आप किसी को मत देखो, मोदी को देखकर वोट दो. भाई तुम्हारी सूरत को कितनी बार देखना. नगर निगम में भी तुम्हारी सूरत देखना, एमएलए इलेक्शन में भी तुम्हारी सूरत देखना… एमपी इलेक्शन में भी तुम्हारी सूरत…हर जगह…कितने हैं भई…क्या आपके रावण के जैसा सौ मुख हैं. क्या है?…समझ में नहीं आता मुझे.’ भाजपा ने तुरंत किया था पलटवार मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान पर भाजपा ने पलटवार किया था और भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा था कि प्रधानमंत्री के लिए इस प्रकार की भाषा का प्रयोग करना, वह भी ‘गुजराती सपूत’ के लिए करना उचित नहीं है. उन्होंने कहा कि यह निंदनीय है और कहीं ना कहीं और यह कांग्रेस की मानसिकता को दर्शाता है. कांग्रेस अध्यक्ष की उक्त टिप्पणी को हर गुजराती और गुजरात का अपमान करार देते हुए संबित पात्रा ने दावा किया कि उन्होंने पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के कहने पर प्रधानमंत्री के खिलाफ इस शब्द का इस्तेमाल किया है. उन्होंने कहा, ‘इसके लिए कांग्रेस को आईना दिखाने का काम गुजरात की जनता करेगी. प्रत्येक गुजराती से हम ये अपील करते हैं कि जिस कांग्रेस नेता ने… गुजरात के बेटे के खिलाफ, गुजरात के सम्मान के खिलाफ, ऐसे शब्दों का प्रयोग किया है, गुजरात उनको सबक सिखाए. आपको लोकतांत्रिक तरीके से इसका बदला लेना है.’ ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Assembly election, Gujarat Assembly Election, Gujarat news, Mallikarjun kharge, PM ModiFIRST PUBLISHED : December 03, 2022, 11:50 IST