बुढ़ापे में अकेले पड़ते जा रहे नवीन पटनायक आंख-कान ने छोड़ा साथ
Naveen Patnaik News: अमर पटनायक एक वक्त बीजेडी की रणनीति और तकनीकी ताकत के चेहरे माने जाते थे. वह पहले भारत के महालेखाकार रह चुके हैं. नवीन पटनायक ने खुद उन्हें बीजेडी में शामिल कराया था और आईटी सेल की जिम्मेदारी सौंपी थी. वह अब उसी पार्टी के खिलाफ खड़े हैं.