IIM के टक्कर का है यह कॉलेज! मिलता है यहां 235 लाख का पैकेज
IIM के टक्कर का है यह कॉलेज! मिलता है यहां 235 लाख का पैकेज
BHU Placement: MBA की पढ़ाई करने वालों का सपना IIM कॉलेज में दाखिला लेना होता है. लेकिन यहां दाखिला कैट के जरिए होती है. अगर आप कैट में अच्छा स्कोर करने से वंचित रह जाते हैं, तो चिंता करने की जरुरत नहीं है. एक ऐसे कॉलेज के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां कम स्कोर में भी एडमिशन मिलता है और प्लेसमेंट के जरिए 23.5 लाख का पैकेज भी मिलता है.
BHU Placement: ग्रेजुएशन के बाद अधिकांश लोग MBA की पढ़ाई करने के बारे में सोचते हैं. MBA की पढ़ाई करने वालों का सपना IIM कॉलेज में एडमिशन पाने का होता है. लेकिन यहां एडमिशन पाने के लिए उम्मीदवारों को कैट की परीक्षा को पास करना होगा. इसके साथ ही आईआईएम में एडमिशन के लिए कैट में अच्छा स्कोर करना होता है. अगर कैट की परीक्षा में अच्छा स्कोर नहीं भी कर पाएं हैं, तो चिंता करने की जरुरत नहीं है. हम एक ऐसे कॉलेज के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां प्लेसमेंट के जरिए 23.5 लाख सैलरी पैकेज मिलता है. जिस कॉलेज की बात कर रहे हैं, वह बीएचयू के इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज है.
23.5 लाख रुपये का मिलता है पैकेज
इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (BHU) के 165 छात्रों को कुल 181 ऑफर मिले हैं. औसत पैकेज 11.1 लाख रुपये है, जबकि सबसे अधिक ऑफर 23.5 लाख रुपये सालाना का मिला है. बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के मैनेजमेंट स्टडीज फैकल्टी में प्लेसमेंट कोऑर्डिनेटर डॉ. आशुतोष मोहन ने कहा कि एमबीए, एमबीए इंटरनेशनल बिजनेस और एमबीए एग्रीबिजनेस के छात्रों ने सफल प्लेसमेंट हासिल किए हैं. 165 छात्रों को मिले 181 ऑफर में से 11.1 लाख का अविश्वसनीय औसत पैकेज मिला, जिसने आगामी वर्ष के लिए एक नया बेंचमार्क स्थापित किया है.
रिक्रूटमेंट में शामिल थीं ये कंपनियां
इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (BHU) में प्लेसमेंट के जरिए रिक्रूटमेंट के लिए इंफोसिस, जेनपैक्ट, कॉग्निजेंट, महिंद्रा फाइनेंस, अदानी विल्मर, वोल्वो आयशर कमर्शियल व्हीकल, रिलायंस रिटेल, फेडरल बैंक, आईडीबीआई बैंक, उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, डिजिट जनरल इंश्योरेंस, वीजा स्टील, बजाज एसेट मैनेजमेंट, यूनिक्लो, अमूल और एस्कॉर्ट्स कुबोटा सहित 65 से अधिक कंपनियों ने भाग लिया.
इस प्लेसमेंट के जरिए लगभग 36 प्रतिशत छात्रों को एक्जीक्यूटिव और मैनेजमेंट ट्रेनी की भूमिका की पेशकश की गई. इसमें एमटी- सेल्स और मार्केटिंग, एमटी-फाइनेंस, एमटी-बिजनेस एक्सीलेंस, एमटी-स्ट्रेटजी एंड प्रोजेक्ट्स, एमटी-अलायंस एंड इलेक्ट्रॉनिक पेमेंट्स और एमटी-रिटेल ऑपरेशन सहित विभिन्न सब-प्रोफाइल शामिल है. लगभग 21 प्रतिशत छात्रों ने एसोसिएट, सीनियर कंसल्टेंट की भूमिकाएं हासिल कीं, जबकि 13 प्रतिशत ने असिस्टेंट और डिप्टी मैनेजर की भूमिकाएं हासिल की हैं.
ऐसे मिलता है यहां एडमिशन
इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (BHU) में उम्मीदवारों का एडमिशन एमबीए और एमबीए-आईबी प्रोग्रामों एडमिशन कैट के माध्यम से दिया जाएगा. एससी/एसटी के अलावा अन्य कैटेगरी के उम्मीदवारों को कैट की परीक्षा में न्यूनतम 50% अंक प्राप्त किए हों. वहीं एससी/एसटी उम्मीदवारों के लिए कम से कम 45% अंक आवश्यक हैं. इसके अलावा उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से 10+2+3 पैटर्न के तहत ग्रेजुएट की डिग्री, या एग्रीकल्चर, टेक्नोलॉजी, मेडिकल, एजुकेशन या लॉ में डिग्री या किसी भी विषय में पोस्टग्रेजुएट डिग्री होनी चाहिए.
ये भी पढ़ें…
177000 की चाहिए सैलरी, तो NIA में तुरंत करें आवेदन, बस करना होगा ये काम
नीट पीजी परीक्षा की नई डेटशीट जारी, दो शिफ्ट में होगा एग्जाम
Tags: Banaras Hindu University, IIM AhmedabadFIRST PUBLISHED : July 5, 2024, 15:54 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed