खबरदार! कहीं आप बाजार से सीमेंट वाला लहसुन तो नहीं ले आए
खबरदार! कहीं आप बाजार से सीमेंट वाला लहसुन तो नहीं ले आए
Cement Made Garlic: भारत में समय-समय पर सब्जियों के भाव में उतार-चढ़ाव होते रहते हैं. खासकर प्याज और लहसुन की कीमतें तो आसमान छू लेती हैं. गोरखधंधा करने वाले इसका फायदा उठाकर खूब चांदी काटते हैं.
प्रीति सोमपुरा
अकोला (महाराष्ट्र). देश में सालभर में कभी न कभी खाद्य पदार्थों खासकर सब्जियों, प्याज-लहसुन आदि के भाव में अक्सर ही वृद्धि होती है. कभी प्याज तो कभी टमाटर आमलोगों के किचन का जायका बिगाड़ता रहता है. उसी तरह लहसुन और अदरक भी लोगों को खून के आंसू रुलाने से बाज नहीं आता है. फिलहाल लहसुन की बारी है. सब्जियों के स्वाद में चार चांद लगाने वाले लहसुन के नाक इन दिनों कुछ ज्यादा ही टेढ़े हो चुके हैं. महाराष्ट्र के कई इलाकों में बरसाती मौसम में लहसुन का भाव 300 से लेकर 350 रुपये प्रति किलो तक पहुंच चुका है. ऐसे में कालाबाजारी और धोखाधड़ी करने वाले चांदी काटने की फिराक में हैं. इसका एक खतरनाक नमूना महाराष्ट्र के अकोला में सामने आया है. अकोला में सीमेंट से बने लहसुन बिकने के मामले सामने आए हैं.
Tags: Maharashtra News, Vegetables PriceFIRST PUBLISHED : August 18, 2024, 18:15 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed