सूटकेस में मिला महिला का शव पति ने ऑनर को किया फोन बोला- मैंने उसे मार दिया

बेंगलुरु में एक शादी-शुदा महिला का डेड बॉडी अपार्टमेंट के फ्लैट में सूटकेस में रखा मिला. हत्या करने के बाद उसका पति फरार हो गया था. पुलिस ने पुणे से उसे गिरफ्तार कर लिया है. हत्या की जानकारी मकान मालिक और महिला के मां-बाप को आरोपी पति ने ही फोन पर दी थी.

सूटकेस में मिला महिला का शव  पति ने ऑनर को किया फोन बोला- मैंने उसे मार दिया