6 महीने तक रहीं डिजिटल अरेस्ट ठगों ने 32 Cr रुपये ऐंठे सीनियर अफसर से स्कैम
Digital Arrest Case: बेंगलुरु की एक सॉफ्टवेयर MNC में काम करने वाली 57 वर्षीय सीनियर अफसर छह महीने तक डिजिटल अरेस्ट फ्रॉड में फंसी रहीं. ठगों ने उन्हें नकली जांच का डर दिखाकर 187 बार पैसे ट्रांसफर करवाए और करीब 32 करोड़ रुपये हड़प लिए. महिला अस्पताल में भर्ती रहते हुए भी ठगों के दबाव में रहीं.