बंगाल शिक्षक भर्ती घोटाला: सीबीआई ने 12 लोगों के खिलाफ दाखिल किया चार्जशीट

पश्चिम बंगाल में सहायक शिक्षकों की कथित अवैध नियुक्ति के मामले की जांच कर रही सीबीआई ने डब्ल्यूबीसीएसएससी के पूर्व अध्यक्ष सुबीरेश भट्टाचार्य सहित 12 लोगों को नामजद किया है. जांच एजेंसी ने मंगलवार को इस मामले में आरोप पत्र दाखिल कर दिया है.

बंगाल शिक्षक भर्ती घोटाला: सीबीआई ने 12 लोगों के खिलाफ दाखिल किया चार्जशीट
कोलकाता. केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो ने सहायक शिक्षकों की कथित अवैध नियुक्ति की अपनी जांच के सिलसिले में मंगलवार को यहां एक अदालत में दाखिल आरोप पत्र में पश्चिम बंगाल केंद्रीय स्कूल सेवा आयोग (डब्ल्यूबीसीएसएससी) के पूर्व अध्यक्ष सुबीरेश भट्टाचार्य सहित 12 लोगों को नामजद किया है. सीबीआई के एक अधिकारी ने बताया कि इस आरोप पत्र में जांच एजेंसी ने पूर्व सलाहकार, आयोग के पूर्व सहायक सचिव, दो कार्यक्रम पदाधिकारी और 6 अन्य को आरोप पत्र में नामजद किया है. अधिकारी ने बताया कि यह आरोप पत्र अलीपुर के विशेष न्यायाधीश की अदालत में दाखिल किया गया है. उन्होंने बताया कि यह पाया गया कि 2016 में पश्चिम बंगाल में माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में नौवीं और दसवीं कक्षा के लिए सहायक शिक्षकों के पद पर अयोग्य उम्मीदवारों की अनुचित नियुक्ति के लिए आरोपियों ने एक दूसरे के साथ साजिश रची. उन्होंने कहा कि इन आरोपियों में लोक सेवक और निजी व्यक्ति भी शामिल हैं. सीबीआई के आरोप पत्र में इन 12 लोगों का नाम आरोप पत्र में जिन 12 लोगों के नाम शामिल हैं उनमें से 6 फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं, जिनमें आयोग के पूर्व अध्यक्ष, पूर्व सलाहकार, तत्कालीन सहायक सचिव, पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की तदर्थ समिति के तत्कालीन अध्यक्ष तथा दो निजी व्यक्ति शामिल हैं. सीबीआई के अधिकारी ने बताया, ‘आगे की जांच जारी है और प्रत्येक अभियुक्त की भूमिका का पता लगाया जा रहा है. इसके अलावा यह भी जांच की जा रही है कि इसमें कोई बड़ी साजिश तो नहीं थी.’ ये भी पढ़ें:  बंगाल: नाबालिग लड़की ने चाइल्डलाइन डायल कर रोकी अपनी शादी, नर्स बनने का है सपना इससे पहले भी जांच एजेंसी ने इस मामले में आरोप पत्र दाखिल किया था, जिसमें 16 लोगों को आरोपी बनाया गया है. कोलकाता उच्च न्यायालय ने केंद्रीय जांच एजेंसी को इस मामले की जांच करने का निर्देश दिया था. इस मामले में प्रवर्तन निदेशालाय धन शोधन के पहलू की जांच कर रहा है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: West bengalFIRST PUBLISHED : October 25, 2022, 23:58 IST