Exclusive: भारत और विदेशों में आतंक के लिए गैंगस्टर्स का इस्तेमाल दिल्ली पुलिस का बड़ा खुलासा
Exclusive: भारत और विदेशों में आतंक के लिए गैंगस्टर्स का इस्तेमाल दिल्ली पुलिस का बड़ा खुलासा
भारत और विदेशों में आतंक फैलाने के लिए साजिशकर्ता अब लोकल गैंगस्टर (Gangsters and criminals) का इस्तेमाल कर रहे हैं. यह बात CNN-News18 द्वारा दिल्ली पुलिस (Delhi Police) के स्पेशल सेल की एक एफआईआर (FIR) को एक्सेस करने पर विशेष रूप से सामने आई है.
हाइलाइट्सभारत में दहशत फैलाने के लिए आतंकी संगठनों की नई चाल भारत के लोकल गैंग्स्टर का इस्तेमाल कर रहे हैं आतंकी आका हथियार, गोला बारूद और भरपूर धन उपलब्ध करा रहे हैं
नई दिल्ली. भारत और विदेशों में आतंक फैलाने के लिए साजिशकर्ता अब लोकल गैंगस्टर (Gangsters and criminals) का इस्तेमाल कर रहे हैं. यह बात CNN-up24x7news.com द्वारा दिल्ली पुलिस (Delhi Police) के स्पेशल सेल की एक एफआईआर (FIR) को एक्सेस करने पर विशेष रूप से सामने आई है. इसमें कहा गया है कि भारत और विदेशों में स्थित एक आपराधिक सिंडिकेट या उसके सदस्य बड़ी आतंकी वारदात की साजिश रच रहे हैं. ये आतंकी अपने सहयोगियों और समर्थकों के साथ दिल्ली और देश के अन्य हिस्सों में आतंकवादी कृत्यों को अंजाम देने का इरादा रखते हैं.
एफआईआर में कहा गया है कि ये आतंकी दहशत फैलाने वाले जघन्य अपराधों को अंजाम देते हैं, जिनमें प्रमुख व्यक्तियों की लक्षित हत्याएं शामिल हैं. ये अब गैंगस्टर्स का इस्तेमाल कर रहे हैं. एफआईआर के अनुसार आतंकी आतंकी संगठन, अब भारतीय गैंगस्टर्स को अपनी साजिश में शामिल कर रहे हैं. वे गैंगस्टर्स का इस्तेमाल करते हुए सीमा पार से अवैध तस्करी के माध्यम से खरीदे गए आधुनिक हथियारों, विस्फोटकों जैसे घातक हथियारों का उपयोग करके अपने इरादों में कामयाब होना चाहते हैं.
आतंक के इन कृत्यों को सार्वजनिक रूप से भीषण तरीके से अंजाम दिया जाता है. इसके साथ ही इसके वीडियो आदि भी बनाकर उसके जरिए लोगों में दहशत फैलाने का काम करते हैं. ये आतंकी गिरोह के सदस्य साइबर स्पेस और सोशल मीडिया का उपयोग कर ऐसी बड़ी वारदातों को प्रचारित करते हैं. इससे कोशिश रहती है कि बड़े पैमाने पर जनता के बीच गहरा और व्यापक भय और आतंक पैदा हो. पुलिस के अनुसार, गिरोह के सदस्य जबरन वसूली, आपराधिक धमकी, अवैध नशीले पदार्थों की तस्करी, अवैध हथियारों की बिक्री और खरीद जैसी आपराधिक गतिविधियों के माध्यम से आतंकवादी घटनाओं को अंजाम देने के लिए धन जुटाने के लिए भय और आतंक की इस भावना का फायदा उठाते हैं. पुलिस के अनुसार इस तरह से जुटाई गई धनराशि का इस्तेमाल आतंकी गतिविधियों को वित्तपोषित करने और उक्त गतिविधियों को आगे बढ़ाने के लिए अपने गिरोह में प्रभावशाली युवाओं की भर्ती के लिए किया जा रहा है.
एफआईआर में लॉरेंस बिश्नोई समेत कई नाम
प्राथमिकी के अनुसार, ऐसी आतंकवादी गतिविधियों में लिप्त लॉरेंस बिश्नोई पुत्र आजाद सिंह ओ / निवासी गांव दुतरवाली, पीएस भवाला अभोर, पंजाब, काला जठेड़ी @संदीप झांझरिया पुत्र राजेंदर o/r/o ग्राम जठेरी, पीएस राय, सोनीपत, हरियाणा, जसदीप सिंह @जग्गू भगवानपुरिया पुत्र सविंदर सिंह निवासी गांव भगवानपुर, बटाला, गुरदासपुर, पंजाब, सचिन थापन बिश्नोई पुत्र शिवदत्त o/r/o ग्राम दुतरवाली, पीएस भवाला, अभोर, पंजाब, अनमोल बिश्नोई पुत्र आजाद सिंह o/r/o ग्राम दुतरवाली, थाना भवाला अभोर, पंजाब, विक्रम बराड़ पुत्र श्री. जगराज o/r/o ग्राम ढींगा, हनुमानगढ़, राजस्थान, सतविंदर @ गॉडली बराड़ पुत्र शमशेर सिंह ओ/आर/ओ एच नंबर 970/2, आदेश नगर, श्री मुक्तसर साहिब सिटी, पंजाब, लखबीर सिंह @ लांडा पुत्र श्री. निरंजन सिंह o/r/o ग्राम हरिके, जिला तरनतारन, पंजाब, दरमनजोत कहलों @दर्मन पुत्र पूरन सिंह ओ/आर/ओ गांव तलवंडी खुमान, पीएस कठू नंगल, अमृतसर ग्रामीण, पंजाब और अन्य शामिल हैं. इनमें से कुछ गैंगस्टर जेलों में बंद हैं और वहां से ऐसी आपराधिक गतिविधियों को अंजाम दे रहे हैं, जबकि अन्य फरार हैं. ये फरार गैंगस्टर कनाडा, पाकिस्तान, मलेशिया, ऑस्ट्रेलिया और संयुक्त अरब अमीरात सहित भारत और विदेशों के विभिन्न हिस्सों से काम कर रहे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Delhi police, Gangsters and criminals, Terrorist attackFIRST PUBLISHED : September 12, 2022, 22:40 IST