असम: मुस्लिम युवाओं को कट्टरपंथी बनाने के आरोप में इमाम समेत 2 गिरफ्तार

असम (Assam) के मोरीगांव जिले में मुस्लिम युवाओं को कट्टरपंथी बनाने के आरोप में एक इमाम समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस उपाधीक्षक मौसमी दास ने यहां संवाददाताओं से कहा कि गिरफ्तार किए गए मदरसे के प्रमुख मुफ्ती मुस्तफा द्वारा पूछताछ के दौरान दी गई खुफिया सूचना पर कार्रवाई की गई.

असम: मुस्लिम युवाओं को कट्टरपंथी बनाने के आरोप में इमाम समेत 2 गिरफ्तार
हाइलाइट्सअसम पुलिस ने इमाम सहित 2 लोगों को गिरफ्तार किया मुस्लिम युवाओं को कट्टरपंथी बनाने का आरोप खुफिया सूचना मिलने पर पुलिस ने की कार्रवाई मोरीगांव (असम).  असम (Assam) के मोरीगांव जिले में मुस्लिम युवाओं को कट्टरपंथी बनाने के आरोप में एक इमाम समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी. पुलिस उपाधीक्षक मौसमी दास ने यहां संवाददाताओं से कहा कि गिरफ्तार किए गए मदरसे के प्रमुख मुफ्ती मुस्तफा द्वारा पूछताछ के दौरान दी गई खुफिया सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने रविवार रात मोइराबाड़ी थाना क्षेत्र के सहरियापम से दो लोगों को गिरफ्तार कर किया. पुलिस उपाधीक्षक के मुताबिक गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान गोरोइमारी जामे मस्जिद के इमाम इकरामुल्ला इस्लाम जबकि दूसरा व्यक्ति मुसादिक हुसैन एक किसान है जो कभी-कभार चालक का काम भी करता है. पुलिस अधिकारी के अनुसार गिरफ्तार किए गए दोनों लोग मुस्तफा के निर्देश पर कथित तौर पर युवाओं को कट्टरपंथी बनाने के लिए मोरीगांव और नगांव जिलों के विभिन्न हिस्सों में शिविरों और कार्यशालाओं के आयोजन में शामिल थे. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Arrested, AssamFIRST PUBLISHED : September 12, 2022, 21:23 IST