हरियाणाः करनाल में 11वीं की स्टूडेंट की संदिग्ध मौत परिजनों का अस्पताल में हंगामा
हरियाणाः करनाल में 11वीं की स्टूडेंट की संदिग्ध मौत परिजनों का अस्पताल में हंगामा
Karnal School Girl Death Case: पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेजा है, ताकि पता चल सके कि मौत का असली कारण क्या है. डीएसपी करनाल मुकेश कुमार ने बताया कि छात्रा की इलाज के दौरान मौत हुई है. मौत के कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही होगा. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
हिमांशु नारंग
करनाल. हरियाणा के करनाल में गढ़ी खजूर की 11वीं में पढ़ने वाली 15 साल की छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. मां के स्कूल जाने के लिए कहने पर प्रीति ने कोई खाई ज़हरीली वस्तु खा ली,. जहरीली चीज़ खाने से छात्रा की तबीयत बिगड़ गई और आनन-फानन में इलाज के लिए करनाल के सिविल हॉस्पिटल में भर्ती करवाया. लेकिन इलाज के दौरान किशोरी ने दम तोड़ दिया.
परिवार वालों की तरफ से आरोप लगाया कि बेटी को समय पर हॉस्पिटल पर ले आए थे, पर डॉक्टर्स ने वहां पर अच्छे से इलाज नहीं किया और जिसके बाद इलाज के दौरान मौत हो गई.
इस पर परिवार के लोगों ने सिविल हॉस्पिटल में हंगामा किया. हंगामा बढ़ता देख पुलिस बुलानी पड़ी और तैनात की गई. परिवार वालों ने पोस्टमार्टम करवाने से मना कर दिया. परिवार वालों ने कहा कि हम घर लेकर जाएंगे और अपनी इस बेटी का पोस्टमार्टम नहीं करवाएंगे. इसके बाद परिवार और पुलिस आमने सामने हो गए, क्योंकि पुलिस अपनी कार्रवाई कर रही थी. पुलिस का कहना है कि बिना पोस्टमार्टम के शव को लेकर जाना चाहते हैं तो फिर एसडीएम की परमिशन ज़रूरी है.
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेजा है, ताकि पता चल सके कि मौत का असली कारण क्या है. डीएसपी करनाल मुकेश कुमार ने बताया कि छात्रा की इलाज के दौरान मौत हुई है. मौत के कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही होगा. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Haryana news live, Haryana policeFIRST PUBLISHED : September 15, 2022, 08:04 IST