तिरुवनंतपुरम में बोले गृह मंत्री अमित शाह- कांग्रेस और कम्युनिस्टों ने अनुसूचित जनजातियों को केवल वोट बैंक माना
तिरुवनंतपुरम में बोले गृह मंत्री अमित शाह- कांग्रेस और कम्युनिस्टों ने अनुसूचित जनजातियों को केवल वोट बैंक माना
Home Minister Amit Shah, Thiruvananthapuram: केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि कांग्रेस और कम्युनिस्ट ने हमेशा ही अनुसूचित जाति के लोगों और गरीब लोगों को सिर्फ अपना वोट बैंक माना है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी और कम्युनिस्टों ने कभी भी अनुसूचित जनजातियों और गरीबों के लिए कल्याण के लिए काम नहीं किया.
नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) ने शनिवार को केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम में भाजपा के अनुसूचित जाति सम्मेलन में कांग्रेस और कम्युनिस्ट पार्टी पर जमकर निशाना साधा. गृह मंत्री ने कहा कि कांग्रेस धीरे धीरे देश से गायब होती जा रही है और दुनिया कम्युनिस्ट पार्टियों से छुटकारा पा रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी और कम्युनिस्टों ने कभी भी अनुसूचित जनजातियों और गरीबों के लिए कल्याण के लिए काम नहीं किया.
अनुसूचित जाति सम्मेलन में केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि कांग्रेस और कम्युनिस्टों ने हमेशा ही अनुसूचित जाति के लोगों और गरीब लोगों को सिर्फ अपना वोट बैंक माना है. अगर केरल का भविष्य है तो वह सिर्फ बीजेपी है. अपने संबोधन में गृह मंत्री ने केरल के बीजेपी कार्यकर्ताओं को बधाई भी दी. उन्होंने कहा कि पूरे देश में काम करने के लिए भाजपा को राष्ट्रभक्ति चाहिए लेकिन केरल के लिए राष्ट्रभक्ति के साथ साथ बलिदान करने की ताकत और बहादुरी तीनों की ही बेजेपी को जरूरत है. #WATCH | “Congress is vanishing from the country, the world is getting rid of communist parties. If Kerala has a future, it is BJP,” says Union Home Minister Amit Shah at the BJP SC conference in Thiruvananthapuram, Kerala pic.twitter.com/BUN8UP8mmJ
— ANI (@ANI) September 3, 2022
सम्मेलन से पहले केंद्रीय गृह मंत्री ने तिरुवनंतपुरम में कॉमन वेल्थ गेम्स 2022 के पदक विजेताओं और प्रतिभागियों को मुलाकात की और उन्हें सम्मानित किया. इसके बाद उन्होंने मत्स्यफेड सहकारी, मछुआरा समुदाय के कल्याण की दिशा में काम करने वाली एक सहकारी समिति का भी दौरा किया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Amit shah, Kerala, ThiruvananthapuramFIRST PUBLISHED : September 03, 2022, 18:41 IST