ब्रह्मोस और अग्नि-5 की जरूरत नहीं फिर भी पलक झपकते दुश्मनों का होगा सर्वनाश
Long Range Glide Bomb: रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन यानी DRDO लगातार अलट्रा मॉडर्न वेपन सिस्टम डेवलप करने में जुटा है. मिसाइल से लेकर रडार सिस्टम तक विकसित किए जा रहे हैं, ताकि मॉडर्न वॉरफेयर के लिए इंडियन आर्म्ड फोर्सेज को पूरी तरह से तैयार किया जा सके. इस दिशा में DRDO ने एक और बड़ी सफलता हासिल की है.