बंगाल विजय के लिए बीजेपी ने बना लिया प्लान ममता की TMC पर होगा छह तरफा वार

BJP ने 2026 के पश्चिम बंगाल चुनाव को राष्ट्रीय प्रतिष्ठा की लड़ाई मानते हुए राज्य को छह जोनों में बांटकर वरिष्ठ नेताओं की तैनाती की है. पार्टी ने ममता बनर्जी के खिलाफ निर्णायक जंग शुरू की है और चुनावी बिगुल फूंक दिया है.

बंगाल विजय के लिए बीजेपी ने बना लिया प्लान ममता की TMC पर होगा छह तरफा वार