CM नीतीश पर सुशील मोदी का प्रहार कहा- बिहार को जल्द JDU मुक्त करेंगे लालू यादव

Bihar news: बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर पलटवार करते हुए उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. उन्होंने कहा कि जिस तरह अरुणाचल प्रदेश और मणिपुर जेडीयू मुक्त हो गया है. आने वाले दिनों में आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव जेडीयू को तोड़कर बिहार को भी जेडीयू मुक्त कर देंगे. बड़ी संख्या में जेडीयू के विधायक आरजेडी, कांग्रेस और बीजेपी में चले जाएंगे

CM नीतीश पर सुशील मोदी का प्रहार कहा- बिहार को जल्द JDU मुक्त करेंगे लालू यादव
पटना. मणिपुर में जनता दल युनाइटेड (जेडीयू) में हुई बड़ी टूट के बाद बिहार की सियासत गर्मा गई है. मुख्यमंत्री और जेडीयू के शीर्ष नेता नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने बीजेपी पर विधायकों को तोड़ने का बड़ा आरोप लगाया है. इस पर बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुशील मोदी (Sushil Modi) ने पलटवार करते हुए मोर्चा खोल दिया है. उन्होंने कहा कि जिस तरह अरुणाचल प्रदेश और मणिपुर जेडीयू मुक्त हो गया है. आने वाले दिनों में आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव (Lalu Yadav) जेडीयू को तोड़कर बिहार को भी जेडीयू मुक्त कर देंगे. बड़ी संख्या में जेडीयू के विधायक आरजेडी, कांग्रेस और बीजेपी में चले जाएंगे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अलावा जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने भी बीजेपी पर विधायकों के खरीद-फरोख्त का आरोप लगाया. जेडीयू के आरोपों पर जवाब देने के लिए मैदान में उतरे सुशील मोदी ने कहा कि मणिपुर और अरुणाचल प्रदेश के जेडीयू के विधायक नीतीश कुमार के एनडीए से नाता तोड़ने के निर्णय से सहमत नहीं थे. इस कारण इन राज्यों के जेडीयू विधायक बीजेपी में शामिल हो गए. अभी अनेक राज्यों की आपकी (जेडीयू) इकाई विद्रोह करनेवाली है. क्या आपके विधायक बिकाऊ हैं? विधायकों को खरीदने की बात बेबुनियाद है. पूर्व उपमुख्यमंत्री ने कहा कि अरुणाचल प्रदेश के बाद अब मणिपुर भी जेडीयू मुक्त हो गया है. उन्होंने दावा किया कि मणिपुर में जेडीयू के पांच विधायक एनडीए में ही रहना चाहते थे इसलिए वो बीजेपी में शामिल हो गए और एनडीए में ही रहे. सुशील मोदी ने यह भी कहा कि बहुत ही जल्द बिहार में जेडीयू और आरजेडी का गठबंधन टूटने वाला है. पटना में जेडीयू मुख्यालय पर लगाए गए बैनर-पोस्टर पर तंज कसते हुए सुशील मोदी ने कहा कि होर्डिंग और पोस्टर लगाने से कोई प्रधानमंत्री नहीं बन जाता है. नीतीश कुमार और उनकी पार्टी जो सपना देख रही है वो कभी पूरा नहीं होगा. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Bihar News in hindi, Bihar politics, CM Nitish Kumar, Lalu Yadav, Sushil ModiFIRST PUBLISHED : September 03, 2022, 18:37 IST