दिल्ली: पुलिस चौकी पर हमला करने बाइक जलाने वाला डिलीवरी ब्वॉय गिरफ्तार जानें पूरा केस
दिल्ली: पुलिस चौकी पर हमला करने बाइक जलाने वाला डिलीवरी ब्वॉय गिरफ्तार जानें पूरा केस
एशिया के सबसे महंगे और दिल्ली के पॉश खान मार्केट की पुलिस चौकी में रविवार को पेट्रोल डालकर आग लगाने, चौकी में पथराव करने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि सीसीटीवी कैमरों की मदद से आरोपी युवक की पहचान की गई थी.
नई दिल्ली. एशिया के सबसे महंगे और दिल्ली के पॉश खान मार्केट की पुलिस चौकी में रविवार को पेट्रोल डालकर आग लगाने, चौकी में पथराव करने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि सीसीटीवी कैमरों की मदद से आरोपी युवक की पहचान की गई. इस संबंध में नई दिल्ली जिले की तुगलक रोड थाना पुलिस ने मामला दर्ज किया था. इस युवक पर आरोप है कि उसने पुलिस चौकी पर हमला किया, पथराव कर तीन खिड़कियों के कांच तोड़े, पेट्रोल डाल कर मेन गेट जलाया और खुद की बाइक को भी चौकी के अंदर जला दिया. पुलिसकर्मी उसे पकड़ न पाएं, इसलिए उसने उन पर पथराव किया था.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी युवक मोहम्मद नदीम है जो हौजरानी इलाके का रहने वाला है. वह डिलीवरी ब्वॉय का काम करता है. शनिवार को वह खान मार्केट आया था और यहां के किसी रेस्तरां से उसे डिलीवरी लेकर जाना था. तभी रेस्तरां से एक कपल बाहर निकला. इस कपल ने चौकी पर मौखिक शिकायत की थी कि डिलीवरी ब्वॉय मोहम्मद नदीम महिला को घूर रहा था. हालांकि इस पर कोई केस दर्ज नहीं हुआ था, लेकिन एक पुलिस कर्मी ने डिलीवरी ब्वॉय को पीट दिया था. इसके दूसरे दिन सुबह मोहम्मद नदीम फिर से खान मार्केट पहुंचा और उसने चौकी पर हमला बोल दिया. अपनी बाइक को भी आग के हवाले कर दिया. इस हंगामे के कारण लोगों की भीड़ जमा हो गई थी.
अपराध कबूला, पुलिस से था नाराज
पुलिस अधिकारी ने पीटीआई को बताया कि नदीम की कुछ घरेलू परेशानियां भी हैं. उसकी शादी टूटने जैसी बात भी सामने आई है तो वह पैसों की तंगी से भी परेशान था. ऐसे में जब उसे पुलिस कर्मी ने पीटा तो वह बदला लेने के लिए पहुंच गया था. वह शराब के नशे में धुत्त था और उसने अपना अपराध कबूल कर लिया है. पुलिस ने उसे रविवार दोपहर को खान मार्केट से गिरफ्तार कर लिया था. मोहम्मद नदीम का पुलिस चौकी पर पथराव, अपनी ही गाड़ी को आग के हवाले करने वाला वीडियो तेजी से वायरल हुआ है. इस पर अनेक कमेंट्स भी आए हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Delhi policeFIRST PUBLISHED : October 25, 2022, 23:06 IST