बंगाल में 6 दिसंबर का ट्रिपल अटैक! बाबरी ऐलान-गीता पाठ के बीच फंसी ममता सरकार
West Bengal News: 6 दिसंबर के एक ऐलान को लेकर बंगाल में राजनीतिक और धार्मिक माहौल तेजी से गरमाया है. टीएमसी विधायक हुमायूं कबीर के बाबरी मस्जिद शिलान्यास वाले पोस्टर पर भाजपा ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. वहीं गीता जयंती को लेकर सनातन संगठनों की तैयारी भी तेज है. टीएमसी ने कबीर के बयान से दूरी बनाई है. राज्य में माहौल संवेदनशील बना हुआ है.