किसानों से धान का हर एक दाना खरीदेगी पंजाब सरकार कृषि मंत्री ने किया वादा

कृषि मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने मंडी बोर्ड भवन में मंडी बोर्ड के अधिकारियों और मार्केट कमेटी सचिवों के साथ उच्च स्तरीय मीटिंग करके मंडी बोर्ड की तरफ से धान की खरीद के लिए की गई तैयारियों पर विचार विमर्श भी किया. साथ ही कृषि मंत्री ने अधिकारियों को अनाज मंडियों में से सभी नाजायज कब्जे हटाने के लिए विशेष मुहिम चलाने के निर्देश दिए.

किसानों से धान का हर एक दाना खरीदेगी पंजाब सरकार कृषि मंत्री ने किया वादा
चंडीगढ़. धान की फसल उगाने वाले किसानों को पंजाब सरकार की ओर से राहत दी गई है. पंजाब के कृषि मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने कहा है कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व में पंजाब सरकार धान के दाने-दाने की खरीद करेगी. इसके साथ ही धान की ढुलाई के साथ-साथ अनाज मंडियों में किसानों को जरूरी सहूलियतें भी प्रदान करेगी. पंजाब सरकार इस सीजन में धान की बिना रुकावट खरीद के लिए पूरी तरह तैयार है. कृषि मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने मंडी बोर्ड भवन में मंडी बोर्ड के अधिकारियों और मार्केट कमेटी सचिवों के साथ उच्च स्तरीय मीटिंग करके मंडी बोर्ड की तरफ से धान की खरीद के लिए की गई तैयारियों पर विचार विमर्श भी किया. साथ ही कृषि मंत्री ने अधिकारियों को अनाज मंडियों में से सभी नाजायज कब्जे हटाने के लिए विशेष मुहिम चलाने के निर्देश दिए. उन्होंने किसानों की सुविधा के लिए साफ-सफाई, पीने वाले पानी, लाईटों, शौचालयों आदि जैसे सभी जरूरी सुविधाओं के प्रबंध करने के लिए भी आदेश दिए. कुलदीप सिंह धालीवाल ने बताया कि पंजाब सरकार ने जिला प्रशासनों को हिदायत की है कि राज्‍यय भर के सभी 1806 खरीद केन्द्रों में पुख़्ता इंतजाम करने में कोई कसर बाकी न छोड़ी जाए. कृषि मंत्री ने अतिरिक्त मुख्य सचिव कृषि सरबजीत सिंह और मुख्यमंत्री के विशेष प्रमुख सचिव, सचिव मंडी बोर्ड रवि भगत को धान के इस सीजन के दौरान खरीद के सभी जरूरी इंतजाम करने के लिए डिप्टी कमिशनरों के संपर्क में रहने के लिए कहा है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Bhagwant Mann, Paddy crop, RiceFIRST PUBLISHED : September 17, 2022, 15:47 IST