RTO की 58 सर्विस हुईं ऑनलाइन आधार नहीं है तो भी कर सकेंगे आवेदन जानें पूरी डिटेल
RTO की 58 सर्विस हुईं ऑनलाइन आधार नहीं है तो भी कर सकेंगे आवेदन जानें पूरी डिटेल
सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने लोगों को सुविधा देते हुए आरटीओ संबंधी 58 सर्विसेज को ऑनलाइन कर दिया है. यदि किसी के पास आधार संख्या उपलब्ध नहीं है तो भी वो किसी अन्य पहचान पत्र के साथ इन सुविधाओं का लाभ ले सकता है.
हाइलाइट्सआरटीओ की इन सर्विसेज का लाभ आधार न होने पर भी लिया जा सकेगा.समय की बचत और लोगों को सुविधा देने के लिहाज से ये किया गया है.इस संबंध में अधिसूचना मंत्रालय ने 16 सितंबर को जारी कर दी थी.
नई दिल्ली. सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने लोगों को बड़ी सुविधा देते हुए आरटीओ संबंधी 58 सेवाएं पूरी तरह से ऑनलाइन कर दी हैं. इन सर्विसेज की खास बात ये है कि आधार नहीं होने पर भी आप इनके लिए आवेदन कर सकेंगे. इन सर्विसेज में ड्राइविंग लाइसेंस, व्हीकल रजिस्ट्रेशन, व्हीकल रजिस्ट्रेशन ट्रांसफर जैसी कई सविधाएं हैं जिनका आप अब घर बैठे ऑनलाइन लाभ ले सकेंगे.
मिनिस्ट्री की ओर से शनिवार को जारी एक बयान में कहा गया कि अब लोग सरकारी ऑफिस जाए बिना ही संपर्क रहित तरीके से उपलब्ध 58 सेवाओं का आसानी से फायदा उठा सकेंगे साथ ही इससे उनका समय भी बचेगा और दफतरों में बढ़ रहा बोझ भी कम होगा.
क्यों किया गया बदलाव आरटीओ कार्यालयों में बढ़ते बोझ को कम करने के लिए. लोगों को सहूलियत देते हुए कॉन्टेक्टलैस सर्विसेज देने के लिए. सरकारी अधिकारियों, कर्मचारियों व लोगों का समय बचाने के लिए. काम को तय समय में तेजी से पूरा करने के लिए.
कौन सी सेवाएं होंगी ऑनलाइन
वे ऑनलाइन सेवाएं जिनके लिए लोग आधार वैरिफाई करवा सकते हैं उनमें लर्नर लाइसेंस, ड्राइविंग लाइसेंस की प्रतिलिपि और ड्राइविंग लाइसेंस का नवीनीकरण करवाना जिसमें गाड़ी चलाकर दिखाना आवश्यक नहीं हो जैसी सेवाएं शामिल हैं.
आधार नहीं तो भी होगा काम
मंत्रालय ने इस संबंध में अधिसूचना 16 सितंबर को जारी की थी. इस अधिसूचना के अनुसार जिस व्यक्ति के पास आधार नहीं है, वे कोई और पहचान-पत्र दिखाकर प्रत्यक्ष रूप से सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Auto News, Driving Licence, RTOFIRST PUBLISHED : September 17, 2022, 15:37 IST