बड़ा चमत्कारी है ये बिजनेस 40 दिन में मुनाफा डेढ़ लाख तक जानिए कमाई का तरीका
बड़ा चमत्कारी है ये बिजनेस 40 दिन में मुनाफा डेढ़ लाख तक जानिए कमाई का तरीका
Poultry Farm Business: वह बताते हैं कि एक शिफ्ट में लगभग 35 से 40 दिन लग जाते हैं. इस अवधि में चिक्स तैयार हो जाते हैं. लागत 10 से 11 लख रुपए लगते हैं लेकिन कम से कम प्रॉफिट के दिनों में भी डेढ़ से दो लाख रुपए बच जाते हैं. यदि डिमांड बढ़ती है जैसे लगन या सीजन के दिनों में तो यह प्रॉफिट दोगुना हो जाता है.
बस्ती: उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में किसानों की आय दोगुनी करने के लिए सरकार विभिन्न योजनाएं चला रही है. इनमें कुकुट पालन, मत्स्य पालन, बकरी पालन और बी फार्मिंग जैसे उद्योग किसानों के लिए सुनहरे अवसर लेकर आए हैं. इन योजनाओं का लाभ उठाकर कई किसान आर्थिक उन्नति की राह पर बढ़ रहे हैं. लेकिन कुछ ऐसे भी किसान हैं, जो किसी सरकारी सहायता के बजाय अपनी जमा पूंजी और मेहनत से अपनी पहचान बना रहे हैं. आज हम बात करेंगे दिलशाद खान की, जो अपने बहुआयामी उद्योग छोड़कर पोल्ट्री फार्म से हर महीने लाखों कमा रहे हैं.
दिलशाद खान जिले के विकासखंड गौर के मैनहिया गांव के निवासी हैं. वह पहले भट्ठा चलाते थे. उनके पास जेसीबी और कंबाइन जैसी भारी मशीनें भी थीं. लेकिन, उन्हें उतना लाभ नहीं मिल रहा था जितनी उम्मीद थी. यही सोच उन्हें कुछ नया और अलग करने की दिशा में प्रेरित करती रही. उन्होंने पोल्ट्री फार्म खोलने का फैसला लिया और अब वह हर महीने लाखों रुपए कमा रहे हैं. दिलशाद कहते हैं कि यह काम किसी अन्य व्यापार से काफी अलग है. इसमें रिस्क तो है, लेकिन मुनाफा भी बहुत अच्छा है.
कैसे की पोल्ट्री फार्म की शुरुआत?
दिलशाद ने पोल्ट्री फार्म की शुरुआत करते हुए करीब 7,000 चिक्स का पालन शुरू किया. दोनों फार्म बनाने में उन्हें करीब 22 लाख रुपए की लागत आई, लेकिन वह अब तक अपनी लागत का आधे से ज्यादा हिस्सा वसूल कर चुके हैं. दिलचस्प बात यह है कि उन्होंने बीच में अपना फार्म लीज पर दिया, जिससे भी उन्हें अच्छी आमदनी हुई. लेकिन पिछले तीन महीनों से दिलशाद खुद ही फार्म चला रहे हैं, और इस दौरान उन्हें बेहतर मुनाफा मिल रहा है.
कमाई का तरीका
दिलशाद खान बताते हैं कि एक शिफ्ट में लगभग 35-40 दिन का समय लगता है, जिसमें चिक्स पूरी तरह से तैयार हो जाते हैं. इस दौरान उनकी लागत 10 से 11 लाख रुपए होती है, लेकिन औसत दिनों में भी उन्हें डेढ़ से दो लाख रुपए का शुद्ध मुनाफा होता है. जब मांग बढ़ती है, जैसे शादी-ब्याह या त्योहारी सीजन में, तो मुनाफा दोगुना हो जाता है.
Tags: Basti news, Business ideas, Local18, Money18FIRST PUBLISHED : September 12, 2024, 15:41 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed