साउथ एशियन म्यूजिक एंड डांस स्पोर्ट्स कप में भारत का रहा दबदबा जीते इतने पदक
साउथ एशियन म्यूजिक एंड डांस स्पोर्ट्स कप में भारत का रहा दबदबा जीते इतने पदक
श्रीलंका के कैंडी स्थित वाईएमवीए हॉल में साउथ एशियन म्यूजिक एंड डांस स्पोर्ट्स कप 2024 का भव्य आयोजन किया गया था. जिसमें बरेली की मंदीप कौर ने सुपर मॉम कैटेगरी में बालकृष्ण वाले एक्ट पर बैली डांस कर रजत पदक जीता. वहीं आशीष मिश्रा ने सीनियर वर्ग में भगवान हनुमान की थीम पर और आदित्य भट्ट ने सीनियर वर्ग के फ्रीस्टाइल डांस शैली में रजत पदक जीता.
बरेली. यूपी के बरेली में प्रतिभाओं की कोई नहीं है. यहां के युवाओं ने डांस के क्षेत्र में भी विदेशी धरती पर जलवा बिखेरने का काम किया है. दरसअल, श्रीलंका के कैंडी स्थित वाईएमवीए हॉल में साउथ एशियन म्यूजिक एंड डांस स्पोर्ट्स कप 2024 का भव्य आयोजन किया गया था.
इसका आयोजन श्रीलंका डांस स्पोर्टस फेडरेशन और साउथ एशियन फेडरेशन फॉर ऑल स्पोर्ट्स ने संयुक्त रूप से आयोजित किया था. इसमें बरेली के तीन हुनरमंद कलाकारों ने श्रीलंका में डांस का जलवा दिखाया और सभी को कायल बना लिया.
बरेली के तीन खिलाड़ियों ने रजत पदक पर जमाया कब्जा
भारत के पदक विजेताओं में शामिल बरेली जिले के तीन डांस खिलाड़ी भी शामिल रहे. जिसमें रजत पदक जीतने वाले मंदिप कौर, आदित्य भट्ट और आशीष मिश्र शामिल है. तीनों ने अलग-अलग केटेगरी में पदक जीता है. साउथ एशियन डांस स्पोर्ट्स प्रतियोगिता में दक्षिण एशियाई के विभिन्न देशों के खिलाड़ियों के बीच श्रीलंका ने दूसरा स्थान नेपाल ने तीसरा स्थान और भारत के खिलाड़ियों ने 12 स्वर्ण पदक, 12 रजत पदक, 2 कांस्य पदक जीतकर सर्वोपरि पदकों के साथ प्रथम स्थान पाकर साउथ एशियन कप-2024 का ख़िताब अपने नाम कर लिया.
भारत ने इस प्रतियोगिता में सर्वोच्च स्थान किया हासिल
बरेली की मंदीप कौर ने मनदीप कौर ने सुपर मॉम कैटेगरी में बालकृष्ण वाले एक्ट पर बैली डांस कर रजत पदक जीता. वहीं आशीष मिश्रा ने सीनियर वर्ग के सांस्कृतिक शैली में भगवान हनुमान की थीम पर बेहतरीन प्रस्तुति देकर रजत पदक जीता. जबकि आदित्य भट्ट ने सीनियर वर्ग के फ्रीस्टाइल डांस शैली में रजत पदक जीतकर भारत का झंडा ऊंचा किया. भारतीय टीम का नेतृत्व डांस स्पोर्ट्स एसोसिएशन भारत व परफोर्मिंग आर्ट्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय महासचिव रजनीकान्त ठाकुर ने किया. टीम कोच उत्तर प्रदेश के मुज़फ्फरनगर के मोहन अरोरा व टीम मैनेजर महाराष्ट्र निवासी सूरज जाधव ने संभाली. जिनकी अगुवाई में भारत ने सर्वोच्च स्थान हासिल किया.
Tags: Bareilly news, Local18, Sports news, UP newsFIRST PUBLISHED : August 23, 2024, 12:41 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed