यूपी के अखाड़े में उतरेंगे इंटरनेशनल पहलवान नागपंचमी पर दमदार कुश्ती मुकाबला

गोरखनाथ मंदिर में हर साल नागपंचमी के पर्व पर कुश्ती प्रतियोगिता आयोजित होती है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर इस प्रतियोगिता को प्रदेश स्तरीय बनाया गया है.विजेता को 1.01 लाख रुपये नकद व गदा और उपविजेता को 51 हजार रुपये मिलेंगे.

यूपी के अखाड़े में उतरेंगे इंटरनेशनल पहलवान नागपंचमी पर दमदार कुश्ती मुकाबला
रजत भट्ट:  गोरखनाथ मंदिर में नागपंचमी के अवसर पर मेला परिसर में कुश्ती प्रतियोगिता की परंपरा को और समृद्ध किया जाएगा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहल पर इस प्रतियोगिता को गत वर्ष से प्रदेश स्तरीय कर दिया गया है. प्रदेश स्तरीय सीनियर प्राइजमनी पुरुष कुश्ती प्रतियोगिता में विजेता पहलवानों को लाखों रुपये की पुरस्कार राशि दी जाएगी. इस प्रतियोगिता में 300 से अधिक पहलवान है. जिनमें कुछ विश्व स्तरीय भी शामिल होंगे. यह दो दिवसीय 8 और 9 अगस्त 2024 आयोजन होगा. फाइनल मुकाबले के दिन 9 अगस्त को मुख्यमंत्री स्वयं उपस्थित रहकर विजेताओं को पुरस्कृत करेंगे. इसकी जानकारी जिला कुश्ती संघ के अध्यक्ष और अंतरराष्ट्रीय पहलवान दिनेश सिंह ने दी है. नागपंचमी पर देशज खेलों की प्राचीन परंपरा है.गोरखनाथ मंदिर का इससे गहरा संबंध है. मुख्यमंत्री योगी होगे शामिल गोरखनाथ मंदिर में हर साल नागपंचमी के पर्व पर कुश्ती प्रतियोगिता आयोजित होती है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर इस प्रतियोगिता को प्रदेश स्तरीय बनाया गया है. प्रदेश स्तरीय सीनियर प्राइजमनी पुरुष कुश्ती प्रतियोगिता उत्तर प्रदेश केसरी, उत्तर प्रदेश कुमार, और वीर अभिमन्यु तीन वर्गों में होगी. इसमें विभिन्न जिलों के पहलवान भाग लेंगे. उत्तर प्रदेश केसरी के विजेता को 1.01 लाख रुपये नकद व गदा और उपविजेता को 51 हजार रुपये मिलेंगे. उत्तर प्रदेश कुमार के विजेता को 51 हजार रुपये नकद व गदा और उपविजेता को 25 हजार रुपये मिलेंगे. Tags: Gorakhpur news, Hindi news, Latest hindi news, Local18, Uttar pradesh newsFIRST PUBLISHED : August 7, 2024, 19:40 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed