लखनऊ-कानपुर और आगरा के बाद UP के एक और शहर को मिलेगी मेट्रो की सौगात

कमिश्नर सौम्या अग्रवाल ने लगातार कंसलटेंट एजेंसी राइट्स और बरेली विकास प्राधिकरण (बीडीए) एवं नगर निगम के अधिकारियों के साथ बैठकें कीं. उनके प्रयासों से लाइट मेट्रो की डीपीआर तैयार की गई और इसे शासन को भेजा गया है.

लखनऊ-कानपुर और आगरा के बाद UP के एक और शहर को मिलेगी मेट्रो की सौगात
बरेली: शहर का विकास तेजी से हो रहा है और इसके साथ ही शहर में ट्रेनों की सुविधाओं में भी इजाफा हो रहा है. अब बरेली में लाइट मेट्रो ट्रेन शुरू करने की संभावना है. हाल ही में इस परियोजना पर एक महत्वपूर्ण बैठक हुई, जिसमें लाइट मेट्रो के लिए दो कॉरिडोर की डीपीआर (डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट) तैयार कर शासन को भेज दी गई है. कमिश्नर सौम्या अग्रवाल की अगुवाई में इस पर काम तेजी से चल रहा है, और अब सिर्फ शासन से स्वीकृति का इंतजार है. कमिश्नर सौम्या अग्रवाल ने लगातार कंसलटेंट एजेंसी राइट्स और बरेली विकास प्राधिकरण (बीडीए) एवं नगर निगम के अधिकारियों के साथ बैठकें कीं. उनके प्रयासों से लाइट मेट्रो की डीपीआर तैयार की गई और इसे शासन को भेजा गया है. फिलहाल, दो कॉरिडोर के लिए यह रिपोर्ट तैयार की गई है. कमिश्नर का कहना है कि बरेली शहर में पुलों की संख्या अधिक होने की वजह से लाइट मेट्रो का प्रस्ताव तैयार किया गया है, जो शहर के लोगों के लिए बेहद लाभकारी साबित होगी. अंतिम निर्णय का इंतजार लाइट मेट्रो परियोजना को लेकर 11 जून को कमिश्नर सौम्या अग्रवाल की अध्यक्षता में एक अहम बैठक हुई थी, जिसमें कंसलटेंट एजेंसी राइट्स लिमिटेड की ओर से तैयार कॉरिडोर की एएआर (अल्टरनेटिव असेसमेंट रिपोर्ट) और डीपीआर पर चर्चा की गई थी. विभिन्न विभागों के अधिकारियों और विशेषज्ञों ने परियोजना पर सहमति दी थी. इस बैठक में दो कॉरिडोर का प्रस्ताव किया गया, जिसकी अनुमानित लागत 5000 करोड़ रुपए है. परियोजना को अंतिम रूप देते समय संबंधित विभागों से जरूरी अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) लेने के निर्देश भी दिए गए थे. बरेली में मेट्रो का भविष्य बरेली में लाइट मेट्रो परियोजना के पहले चरण के लिए दो कॉरिडोर प्रस्तावित हैं. पहले कॉरिडोर की लंबाई लगभग 12 किलोमीटर है, जो रेलवे जंक्शन से चौकी चौराहा होते हुए सेटेलाइट बस स्टैंड और रुहेलखंड यूनिवर्सिटी तक जाएगा. वहीं, दूसरे कॉरिडोर की लंबाई लगभग 9.50 किलोमीटर होगी, जो चौकी चौराहा से लेकर बैरियर-2 तिराहा तक फैलेगा. भविष्य में बदायूं रोड और साउथ सिटी मोड़ तक भी लाइट मेट्रो का विस्तार करने की योजना है. इस परियोजना के दूसरे चरण में दो और कॉरिडोर बनाए जाएंगे, जिससे बरेली शहर में यातायात के दबाव को कम किया जा सकेगा और लोगों को बेहतर परिवहन सुविधा मिलेगी. Tags: Local18, Metro facilityFIRST PUBLISHED : September 9, 2024, 13:44 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed