बालाजी का ये मंदिर है बेहद खास कई राज्यों के भक्त लगाते हैं अर्जी

हर मंगलवार और शनिवार को बालाजी मंदिर में दिल्ली, चंडीगढ़, हरियाणा, पीलीभीत, बदायूं, शाहजहांपुर, और बरेली मंडल से लेकर उत्तराखंड तक के कई जिलों से भक्त आते हैं. वे बदायूं रोड स्थित इस मंदिर में हनुमान जी के दर्शन करते हैं और बालाजी महाराज से अपनी मनोकामनाएं पूरी करने के लिए अर्जी लगाते हैं.

बालाजी का ये मंदिर है बेहद खास कई राज्यों के भक्त लगाते हैं अर्जी
बरेली: बालाजी महाराज का पूजनीय दिन होने के कारण मंगलवार का दिन नाथनगर बरेली में भक्तों के लिए विशेष महत्व रखता है. हनुमान जी के दर्शन करने के लिए दूर-दूर से भक्त बालाजी मंदिर में अपनी मनोकामनाएं लेकर आते हैं. इस मंदिर की नींव 1998 में रखी गई थी, और यह मान्यता है कि यहां आने वाले सभी भक्तों की मनोकामनाएं अवश्य पूरी होती हैं. विशेष रूप से मंगलवार और शनिवार को बालाजी महाराज के सामने अर्जी लगाने की परंपरा है, जिससे भक्तों की इच्छाएं पूर्ण होती हैं. हर मंगलवार और शनिवार को बालाजी मंदिर में दिल्ली, चंडीगढ़, हरियाणा, पीलीभीत, बदायूं, शाहजहांपुर, और बरेली मंडल से लेकर उत्तराखंड तक के कई जिलों से भक्त आते हैं. वे बदायूं रोड स्थित इस मंदिर में हनुमान जी के दर्शन करते हैं और बालाजी महाराज से अपनी मनोकामनाएं पूरी करने के लिए अर्जी लगाते हैं. मंदिर में भक्तों की भीड़ लगातार बढ़ती जा रही है, और यह स्थान न सिर्फ आसपास के क्षेत्र में, बल्कि दूरस्थ जगहों से भी भक्तों को आकर्षित कर रहा है. मंदिर की मान्यता बालाजी मंदिर के महंत ने “लोकल 18” से विशेष बातचीत के दौरान बताया कि मंदिर की मान्यता बहुत प्राचीन और प्रभावशाली है. यहां दूर-दराज से लोग अर्जी लेकर आते हैं, विशेष रूप से स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं के लिए. महंत जी स्वयं शनिवार और मंगलवार को भक्तों की अर्जी देखते हैं, विशेषकर उन लोगों की जिनकी समस्याएं भूत-प्रेत या अन्य मानसिक विकारों से जुड़ी होती हैं. इन समस्याओं का निवारण मंदिर में किया जाता है, और यह स्थान पूरे बरेली मंडल में विशेष मान्यता रखता है. भक्तों की राय बालाजी मंदिर में दर्शन करने आए भक्तों ने बताया कि वे नियमित रूप से अपनी अर्जी लेकर बालाजी महाराज के चरणों में आते हैं. उनका कहना है कि भगवान बालाजी उनकी सभी मनोकामनाएं पूरी करते हैं, और वे हर मंगलवार और शनिवार को दर्शन करने आते हैं. भक्तों का विश्वास है कि बालाजी महाराज उनकी समस्याओं का समाधान अवश्य करते हैं, और उनकी हर प्रार्थना सुनी जाती है. Tags: Bareilly latest news, Dharma Aastha, Local18FIRST PUBLISHED : September 4, 2024, 14:43 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ेंDisclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed