पोस्टमार्टम हाउस में शवों का ढेर देख बेहोश हुआ सिपाही 20 मिनट मे हो गई मौत

सिपाही रवि कुमार का कलेजा बैठ गया और वो बेहोश हो गया. इस बीच उन्हें बेसुध होता देख साथी सिपाही ललित कुमार ने तुरंत इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया. मगर जान नहीं बचा सके. 20 मिनट बाद रवि कुमार की मौत हो गई.

पोस्टमार्टम हाउस में शवों का ढेर देख बेहोश हुआ सिपाही 20 मिनट मे हो गई मौत
वसीम अहमद /अलीगढ़. उत्तर प्रदेश के हाथरस के गांव फूलरई में सत्संग के दौरान मची भगदड़ की घटना ने पूरे प्रदेश को हिला कर रख दिया है. सूत्रों के अनुसार भगदड़ के दौरान अब तक 100 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि 200 से अधिक लोग घायल हैं जिनका इलाज हाथरस, एटा, अलीगढ़ और आगरा के अस्पतालों में चल रहा है. दरअसल हाथरस में मंगलवार दोपहर भगदड़ के बाद मृतकों की संख्या अधिक होने पर शवों को एटा मेडिकल कॉलेज के पोस्टमार्टम हाउस भेजा जाने लगा था. कहा जा रहा है कि पोस्टमार्टम हाउस में तैनात सिपाही रवि कुमार कुछ देर शवों को देखते रहे. धीरे-धीरे इनकी संख्या दो दर्जन से अधिक हो गई. पीड़ित परिवार की चीख पुकार गूंजने लगी. इस गमगीन माहौल के बीच सिपाही रवि कुमार का कलेजा बैठ गया और वो बेहोश हो गया. इस बीच उन्हें बेसुध होता देख साथी सिपाही ललित कुमार ने तुरंत इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया. मगर जान नहीं बचा सके. 20 मिनट बाद रवि कुमार की मौत हो गई. बेहोश हुआ सिपाही दोपहर 2 बजे के बाद मेडिकल कॉलेज के पोस्टमार्टम हाउस पर शवों के आने का सिलसिला शुरू हुआ था. इसलिए रवि को शांति व्यवस्था के लिए भेजा गया था उनके साथ क्युआरटी के अन्य सदस्य,कोतवाली नगर और कोतवाली देहात की फोर्स भी थी. सभी पुलिसकर्मी व्यवस्था संभालने में लगे थे इस दौरान कई शव देखकर रवि कुमार बेसुध हो गए. हादसे ने झकझर कर रख दिया वैसे तो खून,शव, पोस्टमार्टम पुलिस कर्मियों के लिए दैनिक कार्य का हिस्सा होता है. पुलिसकर्मी विपरीत परिस्थितियों में वे खुद को ढल चुके होते हैं. 10 साल की नौकरी में रवि कुमार के सामने भी ऐसी विषम परिस्थितियां आई होगी फिर भी कभी कदम पीछे नहीं हटे .मगर हाथरस मे हुए इस हादसे के दृश्यों ने उन्हें ऐसा झकझोरा कि वो संभल ना सके. 10 साल से कर रहे थे नौकरी पुलिस प्रवक्ता के अनुसार 2014 में रवि कुमार पुलिस में नियुक्त हुए थे. रवि बन्ना देवी थाना क्षेत्र के मोहल्ला सिद्धार्थ नगर के रहने वाले थे. एटा से उनके परिवार वाले भी पहुंच गए. पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि रवि कुमार 17 जुलाई 2022 से अवागढ़ थाने में तैनात थे. 16 जून 2024 को एक माह की क्विक रिस्पांस टीम यानी क्युआरटी में ड्यूटी करने पुलिस लाइन आए हुए थे. चारों तरफ लाशें… वहीं अलीगढ़ एडीएम सिटी अमित भट्ट ने जानकारी देते हुए बताया कि अलीगढ़ जनपद में 38 शव आए थे जिसमें से 36 की शिनाख्त हो चुकी है. जिनमें से 34 का पोस्टमार्टम हो चुका है. सभी शवों के परिजन यहां आए थे. एंबुलेंस के माध्यम से संबंधित जिलों में शवों को भेज दिया गया है. Tags: Hathras news, Hathras Police, Local18FIRST PUBLISHED : July 3, 2024, 10:02 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed