PUBG पर दोस्ती फैजुल के प्यार में पहुंची मुरादाबाद हर्षदा से बनी जीनत
PUBG पर दोस्ती फैजुल के प्यार में पहुंची मुरादाबाद हर्षदा से बनी जीनत
पहले पबजी पर दोस्ती फिर साथ जीने मरने की कसमें, इसी बीच प्यार परवान चढ़ा तो शादी और हर्षदा मिश्रा ( जीनत फातिमा) अब जिंदगी मौत की जंग के मुहाने पर खड़ी हैं.
पीयूष शर्मा/मुरादाबाद: पहले पबजी पर दोस्ती फिर साथ जीने मरने की कसमें, इसी बीच प्यार परवान चढ़ा तो शादी और अब जिंदगी मौत की जंग के मुहाने पर खड़ी हो गई. यह हकीकत है महाराष्ट्र की रहने वाली हर्षदा मिश्रा की. साल 2022 में हर्षदा मिश्रा की पब्जी खेलते वक्त मुरादाबाद के मोहम्मद फैसल से दोस्ती हो गई. हर्षदा मिश्रा महाराष्ट्र के घाट कपूर की रहने वाली हैं. जबकि मोहम्मद फुजैल मुरादाबाद के थाना गलशहीद का रहने वाला है.
मुरादाबाद के गलशहीद थाना क्षेत्र में रहने वाले फुजैल की पब्जी गेम के जरिए मुंबई की एक महिला हर्षदा के साथ दोस्ती हुई फिर वह उसको भगाकर मुरादाबाद ले आया. उसके बाद दोनो ने मार्च 2022 निकाह कर लिया और हर्षदा से वह जीनत फातिमा बन गई. कुछ दिन बाद युवती ने अपनी मां को बताया की उसके साथ मारपीट की जाती है. बिते 17 अप्रैल को पति फुजैल ने युवती की मां को कॉल कर बताया की उनकी बेटी ने फंदे से लटक कर आत्महत्या का प्रयास किया है. हर्षदा को आनन फानन में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, सूचना मिलते पुलिस ने फैजुल और उसके पिता पर मुकादमा दर्ज कर लिया है. हर्षदा का हालत अभी नाजुक है, फिलहाल वह वेंटीलेटर पर जीवन और मौत के बीच जूझ रही है.
पब्जी से परवान चढ़ा प्यार
हर्षदा मिश्रा की मां माधुरी मिश्रा ने बताया कि उनकी लड़की की शादी पहले हो चुकी है. बाद में उसका डाइवोर्स हो गया. बाद में इनकी बेटी को पबजी का चस्का लगा और वहां हर्षदा की दोस्ती मुरादाबाद के फैजुल से हुई. धीरे-धीरे बात पब्जी से आगे बढ़ गई. दोनों एक दूसरे से फोन कॉल पर बातें करने लगे. एक दिन उनके मना करने पर हर्षदा नानी के घर चली गई. कुछ दिन बाद पता चला कि नानी से काम से बाहर जाना है बोलकर मुरादाबाद फैजुल के यहां चली गई. इसके कुछ दिन बाद उन्हें पता चला कि उनकी बेटी फैजुल से शादी कर ली है. दो दिन पहले फोन आया कि हर्षदा ने सुसाइट अटेम्प्ट किया है. यहां आई तो देखी कि बेटी कोमा में हैं.
हालत बहुत नाजुक
चिकित्सको ने बताया है कि जीनत फातिमा( हर्षदा मिश्रा) को 16 तारीख को उनके अस्पताल आई थी. गले में फंदे का निशान था. हालत एकदम नाजुक थी. कोमा की स्थिती थी, तुरंत लड़की को वेंटिलेटर पर लगाया गया . जांच में पाया गया है कि हैंगिंग के कारण उनके दिमाग में ऑक्सीजन न पहुंचने के कारण उन्हें सांस लेने में दिक्कत आ रही है.
पुलिस एक्शन मोड में
लोकल 18 से बात करते हुए एसपी सिटी ने बताया कि ये प्रकरण गलशहीद थाने का. जहां एक महिला ने सुसाइड करने का प्रयास किया है. मुकदमा लिख लिया गया है. विवेचना जारी है. दबिश दिया जा रहा है, जल्द ही दोषी सलाखों के पीछे होगे. दोषियों पर कठोर कारवाई की जाएगी.
.
Tags: Local18, Moradabad NewsFIRST PUBLISHED : April 25, 2024, 18:25 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed