बरेली हिंसा: पापा मान जाओ-बैठ जाओ उधर हो रही फायरिंग और पुलिस देख रही तमाशा
बरेली हिंसा: पापा मान जाओ-बैठ जाओ उधर हो रही फायरिंग और पुलिस देख रही तमाशा
Bareilly Firing Case: क्षेत्र में फायरिंग के दौरान अफरा तफरी का माहौल बन गया था. प्लाट पर कब्जे के विरोध में एक ओर से फायरिंग होती रही. वीडियो में एक युवक पुलिसकर्मी का पैर पकड़े हुए भी आ नजर आ रहा है.
बरेलीः उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में जमीन पर अधिग्रहण को लेकर दो गुटों में हुई ताबड़तोड़ फायरिंग के कई वीडियो सामने आए हैं. वीडियो में साफ तौर पर नजर आ रहा है कि कैसे दबंग आपस में गोलीबारी कर रहे हैं और पुलिसवाले मूकदर्शक बने हुए हैं. प्लाट के आसपास भारी भीड़ एकत्रित थी. इस दौरान दूसरे पक्ष के लोग गाड़ी से आए और उसमें से एक शख्स हाथ में बंदूक लेकर निकलता है और दनादन फायरिंग करने लगता है. इस दौरान गाड़ी में मौजूद दूसरा शख्स गाड़ी में अंदर बैठने को लगातार कह रहा है. युवक कह रहा है, ‘पापा अंदर आ जाओ यार, पापा गाड़ी में बैठो, वो लोग उधर से गोली चला रहे हैं.’
सात पुलिसकर्मी हुए निलंबित
बता दें कि क्षेत्र में फायरिंग के दौरान अफरा तफरी का माहौल बन गया था. प्लाट पर कब्जे के विरोध में एक ओर से फायरिंग होती रही. वीडियो में एक युवक पुलिसकर्मी का पैर पकड़े हुए भी आ नजर आ रहा है. इज्जतनगर थाना क्षेत्र में पीलीभीत हाईवे पर खुलेआम फायरिंग की यह घटना हुई थी. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने इस मामले में पुलिस की लापरवाही के चलते इज्जतनगर के थाना प्रभारी समेत सात पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी.
जेसीबी तक में लगा दी आग
पुलिस के अनुसार बरेली के इज्जतनगर इलाके में शनिवार सुबह एक भूखंड पर कब्जे को लेकर दो पक्षों में अचानक ताबड़तोड़ गोलीबारी होने लगी, जिससे लोगों में दहशत फैल गई. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर सार्वजनिक हुआ है. पुलिस क्षेत्राधिकारी (तृतीय) अनीता सिंह चौहान ने बताया कि जांच में पाया गया कि इज्जत नगर थानाक्षेत्र के लालपुर निवासी आदित्य उपाध्याय की पीलीभीत बाईपास रोड बजरंग ढाबे के पास मार्बल्स की एक दुकान है. उनके अनुसार शनिवार सुबह दूसरे पक्ष से राजीव राणा, उसके पुत्र और के पी यादव 40-50 लोगों एवं दो जेसीबी लेकर आदित्य उपाध्याय की दुकान पर आये और तोड़फोड़ करने लगे.
घटना में शामिल लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी
चौहान ने बताया कि फिर दोनों पक्षों के बीच गोलीबारी शुरू हो गयी एवं जेसीबी में आग लगा दी गयी. उनके अनुसार सूचना मिलने पर इज्जत नगर थाने से पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और उन्होंने अग्निशमन विभाग की मदद से आग पर काबू पाया. सीओ ने बताया कि मौके से आदित्य उपाध्याय, उसके पुत्र अविरल उपाध्याय को उनकी एसबीबीएल 12 बोर की बंदूक के साथ गिरफ्तार किया गया है तथा थाने में संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तार हेतु दबिश दी जा रही है. उन्होंने कहा कि घटना में शामिल लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
छत पर टहल रहे शख्स को लगी गोली
इस गोलीबारी के कई वीडियो सामने आए हैं, जिनमें दोनों पक्षों के बीच गोलीबारी नजर जा रही है। बताया जा रहा है कि इस गोलीबारी में छत पर टहल रहे एक व्यक्ति को गोली लगी है, जिससे वह घायल हो गया. बरेली के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) घुले सुशील चन्द्रभान ने बताया कि इस घटना के सिलसिले में पुलिस की लापरवाही को लेकर इज्जत नगर थाने के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) जयशंकर सिंह, उपनिरीक्षक राजीव प्रकाश, मुख्य आरक्षी योगेश, आरक्षीगण सन्नी कुमार, विनोद कुमार, राजकुमार और अजय तोमर समेत सात पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि मामले में सख्त कार्रवाई की जाएगी.
Tags: Bareilly news, UP newsFIRST PUBLISHED : June 23, 2024, 10:15 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed