इज्जतनगर रेलवे स्टेशन पर कचरे से बना डायनासोर यात्रियों के लिए है सेल्फी प्वा
इज्जतनगर रेलवे स्टेशन पर कचरे से बना डायनासोर यात्रियों के लिए है सेल्फी प्वा
Dinosaurs in Bareilly: बरेली के इज्जत नगर रेलवे स्टेशन पर 21 फुट लंबा कचरे से बना डायनासोर लगाया गया है. यह हॉलीवुड की मूवी जुरासिक पार्क की थीम पर बनाया गया है. यह डायनासोर यहां आने वाले लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है.
विकल्प कुदेशिया/बरेली: हॉलीवुड की मूवी जुरासिक पार्क की थीम पर बरेली के इज्जत नगर रेलवे स्टेशन का सौंदर्यकरण किया जा रहा है. इज्जत नगर रेलवे स्टेशन पर 21 फुट लंबा रेलवे के कचरे से बना हुआ डायनासोर लगाया गया है, जो कि अब आने-जाने-वाले यात्रियों के लिए आकर्षण का बड़ा केंद्र बना हुआ है.
रेलवे के कचरे से बना डायनासोर
बता दें कि इतिहास से जुड़ी कई चीजें उन जगहों की शोभा बढ़ा देती हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए बरेली के इज्जत नगर स्टेशन पर रेलवे के कचरे से बने डायनासोर लगाए गए है, जो कि इस जगह की थीम को दर्शाते हैं. इसके अलावा इतिहास से जुड़ी कई बातों को सामने लाते हैं. जिससे कि यहां आने वाले सभी पर्यटकों को डायनासोर और उससे जुड़ी प्रजातियों के बारे में जानकारी मिल सके.
प्रतिदिन स्टेशन आने वाले लोगों ने बताया
इज्जत नगर रेलवे स्टेशन पर प्रतिदिन घूमने आने वाले प्रशांत गंगवार ने लोकल 18 से खास बातचीत के दौरान बताया कि वह अक्सर यहां टहलने और सेल्फी लेने आते हैं. इसके अलावा उन्हें यहां का सौंदर्यीकरण काफी ज्यादा प्रभावित करता है. जिस तरह यहां लगे स्क्रैप के बने डायनासोर और इसके अलावा और भी कई सौंदर्यकरण चीजे यहां की थीम हॉलीवुड को दर्शाती हैं.
यह जगह उन्हें ज्यादा पसंद आती हैं. वह अक्सर इज्जत नगर रेलवे स्टेशन पर आकर इन स्क्रैप से बने हुए डायनासोर के आगे सेल्फी लेते हैं. इसके अलावाा लोग यहां अपने सोशल मीडिया हैंडल व्हाट्सएप, फेसबुक, ट्विटर पर डालने के लिए अक्सर फोटो लेने आते हैं.
जानें यहां का इतिहास
इज्जत नगर रेलवे स्टेशन पर रेलवे की स्क्रैप से बने हुए डायनासोर की कई प्रजातियों के स्टैचू बनाकर वहां लगाए गए हैं जो कि आने-जाने वाले यात्रियों के लिए सेल्फी पॉइंट से ज्यादा आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. यहां की थीम हॉलीवुड को दर्शाते हैं.
यह पुतले दर्शाते हैं कि ये हॉलीवुड फिल्मों से उठाए गए है.जो घूमने आए सभी पर्यटकों को काफी ज्यादा प्रभावित करते है. इसके अलावा यहाँ इतिहास से जुड़ी कई चीजे भी सामने रेलवे के द्वारा लगाई गई है.जो कि लोगों को इतिहास से जुड़ी कई बातों से रूबरू कराती हैं.
जानें लोगो का क्या है कहना
इज्जत नगर रेलवे स्टेशन घूमने आए प्रशांत गंगवार ने एक खास बातचीत के दौरान बताया कि वह अक्सर सेल्फी लेने आते हैं. साथ ही शाम के समय टहलने भी आते हैं. इसके अलावा उन्हें ये जगह हॉलीवुड थीम की याद दिलाती है. रेलवे के स्क्रेप से बने डायनासोर और स्क्रैप से बने हुए अन्य मोर की स्टैचू काफी ज्यादा प्रभावित करते हैं.
इसके साथ-साथ वह इतिहास से जुड़ी कई बातों को दर्शाते भी हैं. बाकी यहां का सौंदर्यीकारण उन्हें काफी ज्यादा आकर्षित करता है. यहां शाम के समय आने जाने वाले यात्री रेलवे स्टेशन पर टहलते हुए सेल्फी प्वाइंट के आगे सेल्फी लेते हुए दिखाई देते हैं.
Tags: Bareilly Big News, Bareilly hindi news, Bareilly latest news, Bareilly news, Local18FIRST PUBLISHED : July 15, 2024, 12:09 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed