लंगर ऑन व्हील्स की सेवा देखा आप रह जाएंगे हैरान फ्री में दिया जा रहा खाना
लंगर ऑन व्हील्स की सेवा देखा आप रह जाएंगे हैरान फ्री में दिया जा रहा खाना
Langar On Wheels In Bareilly: बाबा महाकाल सेवा ट्रस्ट के द्वारा हर शनिवार और मंगलवार को गरीब तबके के मजदूर और बच्चों के लिए लंगर ऑन व्हील्स सेवा शुरू की गई है. यह सेवा पिछले 2 साल से चल रही है.
विकल्प कुदेशिया/बरेली: नाथनगर बरेली (Bareilly) में अब नए तरीके से भंडारों का आयोजन हो रहा है. बाबा महाकाल सेवा ट्रस्ट के द्वारा लंगर ऑन व्हील्स (Langar On Wheels) के माध्यम से भंडारे की सुविधा शुरू की गई है. आपने भंडारे तो बहुत देखे और खाए होंगे, लेकिन नाथ नगरी बरेली में चल रहा भंडारा खास है. लंगर ऑन व्हील्स की मदद से शहर के जरूरतमंद मजदूर, गरीबों, अनाथ बच्चों को खाना खिलाया जाता है. यह भंडारा शहर के अलग-अलग जगह पर आयोजित किया जाता है. 21 लोगों की टीम हर शनिवार और मंगलवार को लंगर ऑन व्हील्स की मदद से लोगों की सहायता करती है.
आखिर क्या है लंगर ऑन व्हील्स?
बाबा महाकाल सेवा ट्रस्ट के संचालक सुरेन्द्र पटवा बताते हैं कि पहले उनके ट्रस्ट के द्वारा मंदिरों में भंडारे कराए जाते थे. जिस कुछ ही लोग ग्रहण कर पाते थे. लेकिन जिन लोगों के लिए भंडारे का आयोजन कराया जाता है. उन लोगों तक के भंडारा नहीं पहुंच पाता था.इसके बाद से बाबा महाकाल सेवा ट्रस्ट के द्वारा लंगर ऑन व्हील्स भंडारा शुरू किया गया. लंगर और व्हील्स भंडारे का आयोजन कराया जा रहा है.
आप भी कर सकते हैं मदद
अगर आपको भी कहीं भंडारे का आयोजन करना है. तो आप बाबा महाकाल सेवा ट्रस्ट से भंडारे का आयोजन कर सकते हैं. 2500 रुपये में 250 लोगों के भोजन का आयोजन किया जाता है. लंगर में कढ़ी-चावल, राजमा-चावल, छोले-चावल, बरी आलू -चावल, दाल-चावल, सब्जी पूड़ी आदि चीजें बांटी जाती हैं. बाबा महाकाल सेवा ट्रस्ट लंबे समय से इस काम को करता आ रहा है.
पहले भी शुरू हो चुके हैं ऐसे लंगर
बता दें कि बाबा महाकाल सेवा ट्रस्ट से पहले भी कई लोग लंगर ऑन व्हील्स के कॉन्सेप्ट को यूज कर चुके हैं. भारत के हर शहर और मंदिर के बाहर आपको लंगर-प्रसाद बंटता हुआ देखने के लिए मिलेगा. दिल्ली की सिख गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी भी ‘लंगर ऑन व्हील’ सेवा शुरू कर चुकी है.
Tags: Bareilly news, Local18FIRST PUBLISHED : May 8, 2024, 10:30 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed