विधायक अब्बास अंसारी लगा गैंगस्टर एक्ट जेल से रिहाई हुई मुश्किल

Chitrakoot News: माफिया डॉन रहे मुख्तार अंसारी के विधायक बेटे अब्बास अंसारी की मुश्किलें बढ़ गई हैं. चित्रकूट पुलिस ने अब्बास अंसारी समेत पांच के खिलाफ गनसगतर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है.

विधायक अब्बास अंसारी लगा गैंगस्टर एक्ट जेल से रिहाई हुई मुश्किल
हाइलाइट्स मुख्तार अंसारी के विधायक बेटे अब्बास अंसारी समेत पांच के खिलाफ गैंगस्टर का मुकदमा सभी पर जिला जेल में विधायक के बंद रहने के दौरान डराना, धमकाना व मारपीट करने के आरोप हैं चित्रकूट. पूर्वांचल के माफिया डॉन रहे मुख्तार अंसारी के विधायक बेटे अब्बास अंसारी समेत पांच के खिलाफ सदर कोतवाली कर्वी में एक बार फिर से गैंगस्टर की रिपोर्ट दर्ज की गई है. इन सभी पर जिला जेल में विधायक के बंद रहने के दौरान डराना, धमकाना व मारपीट करने के आरोप हैं. इनमें एक सपा नेता भी शामिल है. चित्रकूट जिला जेल में बंद रहने के दौरान विधायक अब्बास अंसारी ने गाजीपुर निवासी अपने चालक नियाज अंसारी, कर्वी के सपा नेता फराज खान, कैंटीन व्यवस्थापक रहे कर्वी के नवनीत सचान व एकांउटेंट वाराणसी के शहबाज आलम खान पर गैंग चलाकर रंगदारी वसूलने, लोगों को डराने धमकाने के आरोप हैं.  सदर कोतवाल उपेंद्र सिंह की तहरीर पर इन पांचों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है. बता दें कि इस समय विधायक अब्बास अंसारी कासगंज जेल में बंद हैं. अन्य चार जमानत पर बाहर हैं.  आपको बता दें कि 2023 में मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में मुख्तार अंसारी के बेटे विधायक अब्बास अंसारी को चित्रकूट जेल में शिफ्ट किया गया था. जिसके बाद उसकी पत्नी लगातार नियमों को ताक में रखकर अपने पति अब्बास अंसारी से जेल के अंदर मिलती थी. जिस पर 8 फरवरी 2023 को डीएम और एसपी ने छापा मारकर निखत अंसारी और उसके ड्राइवर को गिरफ्तार कर मिलन कांड का खुलासा किया था.  पुलिस ने विधायक अब्बास अंसारी और उसकी पत्नी निखत अंसारी, ड्राइवर नियाज़ और सपा नेता फराज खान व कैंटीन संचालक नवनीत सचान सहित जेल अधिकारियों पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था और सभी को जेल भेज दिया गया था. इसके बाद अब्बास अंसारी की जेल ट्रांसफर कर उसे कासगंज की जेल भेज दिया गया था. हाईकोर्ट ने रद्द किया था गैंगस्टर का मुकदमा मिलान कांड के बाद पुलिस की जांच में यह खुलासा हुआ था कि विधायक अब्बास अंसारी जेल से एक गैंग संचालित कर रहा था, जो लोगों को डरा धमका कर वसूली करता था. जिसके बाद चित्रकूट पुलिस ने 29 जनवरी 2024 को कर्वी कोतवाली में विधायक अब्बास अंसारी, ड्राइवर नियाज़, सपा नेता फराज खान, सीए शाहबाज अमल और कैंटीन संचालक नवनीत सचान के खिलाफ गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज किया था.  इस पर सीए शाहबाज आलम हाईकोर्ट पहुंच गया था. पुलिस की कार्रवाई में कुछ खामियां होने पर हाईकोर्ट ने गैंगस्टर को रद्द कर दिया था. जिसके बाद अब चित्रकूट पुलिस ने उन खामियों को दूर कर एक बार फिर से पांचों लोगों के खिलाफ डीएम की संस्तुति पर शहर कोतवाल उपेंद्र प्रताप सिंह ने कर्वी कोतवाली में गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज कराया है. Tags: Chitrakoot News, UP latest newsFIRST PUBLISHED : September 4, 2024, 13:57 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed