बाराबंकी में भी जंगली जानवर की दस्तक पैरों के निशान देख दहशत में लोग
बाराबंकी में भी जंगली जानवर की दस्तक पैरों के निशान देख दहशत में लोग
Barabanki News: उत्तर प्रदेश में इन दिनों आदमखोर भेड़ियों का आतंक है. यहां के बहराइच और सातीपुर जिले में भेड़ियों की पकड़ने के लिये वन विभाग ऑपरेशन चला रहा है. तो अब वहीं, बाराबंकी में भी जंगली जानवर से दहशत का माहौल है.
बाराबंकीः बहराइच और सीतापुर के बाद अब बाराबंकी में भी जंगली जानवर के दिखाई पड़ने के बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. गांव के चश्मदीद ग्रामीण युवक ने गन्ने के खेत के किनारे खतरनाक जंगली जानवर को घूमता देखा. उसके शोर मचाने पर बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गए. ग्राम प्रधान की सूचना पर 112 पीआरवी, वन विभाग के अधिकारी और उनकी टीम मौके पर पहुंची. तलाश के दौरान जंगली जानवर के पदचिन्ह मिलने से वन विभाग अलर्ट मोड पर है.
वन विभाग के अधिकारी अपनी टीम और ग्रामीणों के साथ लगातार संपर्क में हैं. वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों के साथ गांव में ही कैम्प लगाकर जंगली जानवर की तलाश शुरू कर दी है. साथ ही वन विभाग ने गांव में पिंजरा भी लगवाया है. इसके अलावा ग्रामीणों से सतर्क रहने की अपील की गई है. जानकारी के अनुसार थाना रामनगर इलाके के ग्राम पुरैना के रहने वाले मोहन कुमार शुक्रवार सुबह गांव के पास एक खेत में अपने जानवरों को चरा रहा था. इस दौरान गन्ने के खेत किनारे से निकले हुए मार्ग पर एक जंगली जानवर को घूमता देखकर उसने चीख पुकार मचाई थी.
यह भी पढ़ेंः Jharkhand News: चंपई सोरेन के बाद झामुमो को एक और झटका, लोबिन हेम्ब्रम बीजेपी में शामिल, कई नेता रहे मौजूद
बता दें कि बाराबंकी में तेंदुए की आहट पहले भी हो चुकी है. इसलिए जानवर की कद काठी देख मोहन तेंदुआ होने पर भरोसा कर गया. जानवर की आहट पाकर मवेशी भी भाग खड़े हुए. मौके पर शोर तेज होते देख जंगली जानवर भी गन्ने के खेत मे चला गया. इस बीच मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई. यहीं से मामले की जानकारी पीआरवी पुलिस और वन विभाग को दी गयी. सूचना पाते ही तत्काल वन क्षेत्राधिकारी रामनगर शहजादा इस्माइलुद्दीन, वन रक्षक सत्येंद्र कुमार, रामतिलक, दुर्गेश कुमार ने मौके पर पहुंचकर किसान से पूछताछ की. हालांकि बताए गए स्थानों पर जांच पड़ताल की गई, लेकिन तेंदुए का कोई सुराग नहीं मिला.
वन क्षेत्राधिकारी समीर कुमार ने बताया कि किसान की सूचना पर मौके की जांच पड़ताल कर ग्रामीणों को सतर्क रहने की हिदायत दी गई है. उधर, गांव में ही एक मार्ग पर कीचड़ भरे गड्ढे में बड़े आकार के जानवर के पदचिन्ह नजर आए, लेकिन जंगली जानवर की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है. वन क्षेत्र अधिकारी ने टीमों का गठन कर दिया है. वन दरोगा समेत एक दर्जन से अधिक वन रक्षक मौके पर तैनात हैं. जंगली जानवर को पकड़ने के लिए पिंजरा लाया गया है.
Tags: Barabanki News, UP news, Uttar pradesh newsFIRST PUBLISHED : August 31, 2024, 18:25 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed