यूपी के इस शहर में बन रहे हैं 90 के दशक के एंटीक टिफिन विदेशों तक है डिमांड
यूपी के इस शहर में बन रहे हैं 90 के दशक के एंटीक टिफिन विदेशों तक है डिमांड
जानकारी देते हुए टिफिन बनाने वाले फैक्ट्री के मालिक आतिफउर रहमान खान बताते हैं कि अलीगढ़ और मुरादाबाद उत्तर प्रदेश की दो ऐसी जगह हैं, जहां पर मेटल का बहुत बड़े पैमाने पर कारोबार किया जाता है.
वसीम अहमद /अलीगढ़: उत्तर प्रदेश का जनपद अलीगढ़ ताला और तालीम के लिए विश्व भर में प्रसिद्ध है.अलीगढ़ शहर में ताले के अलावा हार्डवेयर का भी बड़ा कारोबार किया जाता है. साथ ही यहां ब्रास के एंटीक आइटम भी बनाए जाते हैं. इसी कड़ी मे अलीगढ़ में बनता है ब्रास का एंटीक टिफिन. जो इन दिनों आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. यह एंटीक टिफिन 90 के दशक के जमाने की याद दिलाता है. जब लोग इस तरह के टिफिन में खाना पैक कर काम पर जाया करते थे और इस टिफन को लॉक करने के लिए चम्मच का इस्तेमाल किया जाता था. हूबहू ऐसा ही चम्मच द्वारा लॉक किए जाने वाला टिफिन को अलीगढ़ मे तैयार किया गया है. जिसकी भारी डिमांड देश के अलावा यूके और दुबई, बहरीन जैसे कई विदेशों में भी है.
जानकारी देते हुए टिफिन बनाने वाले फैक्ट्री के मालिक आतिफउर रहमान खान बताते हैं कि अलीगढ़ और मुरादाबाद उत्तर प्रदेश की दो ऐसी जगह हैं, जहां पर मेटल का बहुत बड़े पैमाने पर कारोबार किया जाता है. जिसमें ब्रास, कॉपर और आयरन शामिल है. अलीगढ़ ताले के कारोबार के लिए मशहूर है, तो मुरादाबाद ब्रास और कॉपर के कारोबार के लिए मशहूर है. मुरादाबाद के अलावा अलीगढ़ में भी ब्रास का अब बड़ा कारोबार किया जाने लगा है. जैसे कि ब्रास की मूर्ति के कारोबार में अलीगढ़ नंबर वन होता जा रहा है. जिसे लोकल मार्केट के अलावा बाहर भी एक्सपोर्ट भी किया जाता है. बात अब इस एंटीक ब्रास के टिफिन की करें, तो इस टिफिन के डिजाइन को एंटीक डिजाइन के रूप में दिया गया है. पहले जमाने में जो टिफिन यूज़ होते थे, वह कुछ इस तरह के होते थे कि उनको लॉक करने के लिए चम्मच का इस्तेमाल होता था.
आतिफउर रहमान ने बताया कि कुछ इस तरह की ही कोशिश हमने की है. इसे एंटीक बनाने के लिए और इस टिफिन में लॉक करने के लिए हमने चम्मच का भी इस्तेमाल किया है. ताकि आसानी से टिफिन को खोला जा सके. इस ब्रास के एंटीक टिफिन को हमने तीन पार्ट और दो पार्ट में बनाया है. इस तरह के एंटीक टिफिन की डिमांड काफी लंबे समय से हमारे पास आ रही थी. तो इसी डिमांड को देखते हुए हमने यह टिफिन बनाया है और मार्केट में उतारा है. इस टिफिन की एक खासियत यह भी है कि इस टिफिन को हमने मैट फिनिश दिया है. जिससे इसकी सुंदरता और भी बढ़ गई है और इसका लुक वैसा ही आया है, जैसा पुराने जमाने के टिफिन में आया करता था.
उन्होंने आगे कहा कि 90 के दशक से पहले भी इस तरह के टिफिन काफी प्रचलित रहे हैं. उस समय इसी डिजाइन के टिफिन बना करते थे. दूसरे डिजाइन के टिफिन नहीं बना करते थे. बात करी जाए इसके डिमांड की, तो इसकी डिमांड मार्केट में इसलिए भी ज्यादा है क्योंकि इसका एंटीक डिजाइन पुराने जमाने को दर्शाता है, जो लोगों को आकर्षित करता है. क्योंकि आज के जमाने में लोग एंटीक चीजों को ज्यादा पसंद करते हैं. इसीलिए इसकी डिमांड ज्यादा है. इस एंटीक ब्रास टिफिन की कीमत की बात करें तो तीन बॉक्स वाले टिफिन की कीमत 2500 से ₹3000 तक की है. और दो वाले टिफिन की कीमत 2000 से 2500 तक है.
Tags: Hindi news, Local18FIRST PUBLISHED : July 11, 2024, 14:07 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed